#अपराध
February 20, 2025
हिमाचल में यह हो क्या रहा है? जिस दोस्त के साथ की पार्टी- उसी ने छीन ली जिंदगी
मकान के नीचे झाड़ियों में पड़ी मिली युवक की देह, तीन दोस्त हिरासत में
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नया साल शुरू हुए अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए है और इन चंद दिनों में प्रदेश से 16वां मर्डर का मामला सामने आया है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर एक युवक का मर्डर हुआ है।
युवक की हत्या का ये मामला रोहड़ू से सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को टिक्कर गांव के इशांत ने मामले की सूचना दी थी। इंशात ने बताया कि रोहडू मीट मार्केट के पास उसका चार मंजिला मकान है। जिसके कई कमरे उसने किराए पर दे रखे हैं। इसी मकान के नीचे एक युवक की लाश पड़ी मिली है।
इशांत ने बताया कि उसे बीते कल सुबह करीब 8 बजे मुमताज उर्फ राजू ने का फोन आया- जिसने उसे बताया कि मोहन सिंह के कमरे के दरवाजे और गैलरी में खून के निशान हैं। साथ ही इमारत के नीचे कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। मोहन सिंह मिस्त्री का काम करता है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। जांच करने पर मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई- जो कि नेपाल का रहने वाला था। पुलिस टीम ने इशांत के बयान के आधार पर मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इशांत ने मोहन पर राहुल की हत्या करने का शक जताया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मंगलवार रात को राहुल और मोहन ने कुछ लोगों के बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर इन लोगों की आपस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई और मोहन ने राहुल की हत्या कर दी। मगर अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय रोहड़ू भेज दिया है। साथ ही BNS की धारा 103,3(5) के तहत मर्डर का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम द्वारा मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश, जो अपनी शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, अब लगातार हो रही हत्याओं के कारण सुर्खियों में है। बीते कुछ महीनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हत्या की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आम जनता के बीच डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। शांत माने जाने वाले इस पहाड़ी राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हिमाचल में बीते 50 दिनों में ये 16वां हत्या का मामला सामने आया है।
हाल ही में हुई कुछ जघन्य हत्याओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। कहीं संपत्ति विवाद के कारण खून बहाया जा रहा है, तो कहीं व्यक्तिगत रंजिश में लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए हैं। खासतौर पर कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन जिलों से हत्या की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि प्रदेश फिर से उसी शांति और सुरक्षित माहौल में लौट सके, जिसके लिए यह जाना जाता है।