#अपराध
September 27, 2025
हिमाचल: शराब के नशे में टल्ली मास्टर हिचकौले खाते पहुंचा स्कूल, बच्चे दे रहे थे परीक्षा
प्राथमिक पाठशाला के मुख्य शिक्षक का कारनामा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जहां एक ओर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को बेहतर वातावरण देने पर लगातार काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक अपनी लापरवाही और गैर.जिम्मेदारी से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर धब्बा लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे। मंडी जिले के नाचन क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया।
दरअसल प्राथमिक पाठशाला गराड़ी गाड़ में तैनात मुख्य शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। घटना उस समय की है, जब बच्चों की परीक्षाएं चल रही थीं। शिक्षक की हालत इतनी खराब थी कि वह ढंग से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के दानवीर दंपत्ति: CM राहत कोष को दे दी 11 करोड़ की संपत्ति
वायरल हो रहे वीडियो में शिक्षक स्कूल के पास ही आते हुए दिख रहा है। लेकिन शिक्षक नशे में इतना ज्यादा धुत्त था कि उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था। शिक्षक कई बार तो गिरते गिरते भी बचा। किसी तरह से वह हिचकौले खाते हुए स्कूल पहुंचा, जहां बच्चों की परीक्षाएं चल रही थी। वह पहले क्लासरूम में पहुंचा और उसके बाद बरामदे में आकर बैठ गया। शिक्षक के चेहरे पर चोट भी लगी थी, जो शायद नशे की हालत में संभवत गिरने से लगी होगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकार ने बदला फैसला: अब ये छात्र ले जा सकेंगे स्कूल में मोबाइल- पूरी डिटेल यहां पढ़ें
घटना की खबर फैलते ही कई ग्रामीण और बच्चों के अभिभावक स्कूल में पहुंचे। स्कूल प्रबंधन समिति एसएमसी के प्रधान गुशाल सिंह ने तुरंत पंचायत उप प्रधान संतोष कुमार को मामले की जानकारी दी। पंचायत उप प्रधान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, इस विभाग में 4852 पदों पर शुरू होगी भर्ती
पंचायत उप प्रधान संतोष कुमार का कहना है कि संबंधित शिक्षक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आ चुका है। इस संबंध में विभाग में शिकायतें भी दर्ज करवाई गईंए लेकिन हर बार मामले को नजरअंदाज कर दिया गया। इस बार अभिभावकों में गुस्सा साफ झलक रहा है और उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र धर्माणी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके की जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।