#विविध
September 27, 2025
हिमाचल सरकार ने बदला फैसला: अब ये छात्र ले जा सकेंगे स्कूल में मोबाइल- पूरी डिटेल यहां पढ़ें
नए फैसले की अधिसूचना जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने मोबाइल को स्कूल ले जाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि अब सरकार ने अपने इस फैसले में कुछ बदलाव किया है। अब सरकार ने कुछ विद्यार्थियों को मोबाइल फोन स्कूल ले जाने की अनुमति दे दी है। हालांकि ये अनुमति सभी बच्चों को नहीं दी गई है। आइए जानते हैं सरकार के फैसले में क्या बदलाव हुआ है।
सरकार ने जिन बच्चों को मोबाइल लाने की अनुमति दी है, वो हैं जमा एक व दो कक्षा के छात्र। वहीं ये अनुमति केवल विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए होगी। गौर करने वाली बात है कि मोबाइल फोन बैग फ्री डे के दिन ही लाने की इजाजत होगी। इसके अलावा दूसरी कक्षाओं के बच्चे फोन स्कूल नहीं ला पाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बढ़ने लगी गर्मी, विभिन्न शहरों में सामान्य से ज्यादा पहुंचा पारा; अगले 6 दिन खिली रहेगी धूप
निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। विभाग का कहना है कि ये सुविधा विशेष तौर पर उन छात्रों के लिए है जो जेईई और नीट जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं यानी फोन का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए होगा।
बच्चे इस दिन मोबाइल फोन का प्रयोग सिर्फ ऑनलाइन कोचिंग और शैक्षणिक काम के लिए ही कर पाएंगे। निदेशक ने सभी उप निदेशकों को निर्देश का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने प्रधानाचार्यों को बच्चों को इस बारे में सूचित करने को कहा है।
यह भी पढ़ें : बच्चियों के पीछे पड़ा था हिमाचल का ये शिक्षक: पॉक्सो के तहत केस दर्ज- हुआ फरार
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बीते दिनों कक्षाओं में मोबाइल फोन लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। शिक्षकों को भी कक्षाओं में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक है। सरकार ने ये कदम इसलिए उठाया है, ताकि विद्यार्थी व शिक्षक पढ़ाई की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सकें। गौरतलब है कि बच्चे फोन की वजह से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते।