#अपराध
July 11, 2025
हिमाचल: प्राकृतिक आपदा के बीच ठेके पर नहीं मिली शराब, तो गुस्साए युवकों ने पेट्रोल छिड़क लगा दी तीली
आधी रात को नकाब पहन पहुंचे थे चार युवक, सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पिछले दिनों भयंकर प्राकृतिक आपदा आई थी। जिससे सैंकड़ों परिवारों को कभी ना भरने वाले जख्म दे दिए। मंडी जिला के थुनाग, करसोग और नाचन में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई थी। यहां बाढ़ में बहे 14 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। लेकिन इस आपदा की घड़ी में भी कुछ युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां कुछ युवकों ने ठेके पर शराब ना मिलने पर रात के अंधेरे में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत से नाराज हुए BJP नेता शांता कुमार, दूसरे नेताओं को भी दी नसीहत; जानें
दरअसल यह घटना करसोग उपमंडल मुख्यालय स्थित बस अड्डे के पास बीती रात की बताई जा रही है। माना जा रहा है कि शराब ना मिलने से गुस्साए युवकों ने एक शराब ठेके में आग लगा दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक बंद शराब ठेके के शटर के बाद कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालते हैं और उसके बाद आग लगा देते हैं। वायरल वीडियो में चार युवक दिख रहे हैं। इन सभी युवकों ने अपने चहरे रूमाल से ढके हुए थे, ताकि उनकी पहचान ना हो सके।
यह भी पढ़ें : स्कूल जा रही 16 साल की छात्रा से युवक ने किया मुंह काला, 8 दिन बाद हुआ खुलासा
शराब ठेके के परिसर भवन के मालिक नरेश शर्मा ने बताया कि रात करीब 1 बजे के आसपास एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां दुकान से धुआं निकलता देखा गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने आग को बुझाने की भरसक कोशिश की और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत से नाराज हुए BJP नेता शांता कुमार, दूसरे नेताओं को भी दी नसीहत; जानें
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक तौर पर इसे शरारती तत्वों की करतूत माना जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी, क्योंकि ठेके के आसपास अन्य दुकानें और रिहायशी मकान भी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को मजबूत किया जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।
डीएसपी गौरवजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध युवक दिखे हैंए जो ज्वलनशील पदार्थ लेकर ठेके की ओर जाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी होए तो वह पुलिस को गुप्त रूप से दे सकते हैं।