#अपराध

March 25, 2025

हिमाचल: शाम को लापता हुआ परिवार का होनहार बेटा, सुबह डैम में मिली देह, पुलिस पर सवाल

गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

शेयर करें:

Himachal-Mandi-News

मंडी। सोमवार शाम को 24 साल का योगेंद्र अपने पिता से यह कहकर बाजार के लिए निकला था कि थोड़ी देर में लौट आएगा। नहीं आया तो घबराए परिजनों ने थाने में रात 10 बजे थाने में रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया कि युवक को कल सुबह ढूंढेंगे। मंगलवार को योगेंद्र की देह पंडोह डैम से बरामद हुई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने योगेंद्र को ढूंढने में देरी की। यदि पुलिस समय पर उसकी तलाश में निकल जाती तो शायद वह जिंदा मिल जाता।

पुलिस की लापरवाही

पिता आत्मा राम ने बताया कि रात करीब 10 बजे सिटी चौकी मंडी में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। आत्मा राम ने बताया कि पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन तरह-तरह की फॉर्मेलिटी करने को कहने लगे और उनके बेटे को अगली सुबह ढूंढने की बात कही।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ढाबा लूटकर 3 दिन आसपास ही घूमते रहे आरोपी, पुलिस पंजाब में छानती रही खाक

परिजनों ने ही शव को ढूंढा

पुलिस सुबह भी योगेंद्र की तलाश करने नहीं पहुंची। पुलिस ने योगेंद्र की लास्ट लोकेशन भी निकाल दी थी और उसी आधार पर सभी रिश्तेदार आधी रात से ही पंडोह डैम के आसपास योगेंद्र की तलाश कर रहे थे। सुबह उसका शव इसी जलाशय से बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही जवाब देने पर टीचर ने मासूम को जड़ दिए थप्पड़- मां पहुंची थाने, मामला दर्ज

परिजनों का हंगामा

गुस्साए परिजनों ने मंगलवार सुबह मौके पर जमकर हंगामा किया और मंडी पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। इन्होंने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भी नहीं ले जाने दिया। इसके बाद एसएचओ मंडी देश राज मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। परिजन बीरी सिंह ने बताया कि योगेंद्र पढ़ाई में काफी होनहार था और अभी भी पढ़ाई ही कर रहा था। उसके साथ क्या हुआ, पुलिस इसकी गहनता से जांच करे। सीसीटीवी फुटेज को सही ढंग से देखा जाए और उसकी सारी कॉल डिटेल निकाली जाए, ताकि सच सामने आ सके। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि परिजनों की तरफ से जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करके मौत के सही कारणों का पता लगाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख