#अपराध
March 25, 2025
हिमाचल : सही जवाब देने पर टीचर ने मासूम को जड़ दिए थप्पड़- मां पहुंची थाने, मामला दर्ज
पीड़िता की मां बोली- कक्षा में धमकियां देती हैं 'मैडम जी'
शेयर करें:
शिमला। देश सहित हिमाचल के स्कूलों में बच्चों को मारना प्रतिबंधित है। बावजूद इसके शिमला के पोर्टमोर स्कूल में एक महिला टीचर द्वारा छठी कक्षा की छात्रा को शारीरिक दंड दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना की शिकायत पीड़ित छात्रा की मां कल्पना रानी ने थाना छोटा शिमला में दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते कल दोपहर करीब 3 बजे की है। संस्कृत की कक्षा के दौरान, महिला शिक्षिका ने छात्रों से शब्दों के अर्थ पूछे। जब एक छात्रा ने सही उत्तर दिया, तो टीचर ने उसे अन्य छात्राओं को थप्पड़ मारने का आदेश दिया।
छात्रा ने शिक्षिका के कहने पर 10-12 छात्राओं को हल्के थप्पड़ मारे। इसके बाद महिला टीचर ने खुद उस छात्रा को जोर से थप्पड़ मारते हुए कहा कि थप्पड़ ऐसे मारा जाता है। टीचर ने पूरी कक्षा के सामने छात्रा को जोर-जोर से थप्पड़ मारे।
पीड़ित छात्रा की मां के अनुसार, यह शिक्षिका पहले भी छात्रों को धमकाने और डराने के लिए जानी जाती है। वह कक्षा में अक्सर कहती हैं कि उन्हें सरकार ने नियुक्त किया है और माता-पिता शिकायत भी करें तो उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से बच्ची डरी और सहमी हुई है। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने महिला शिक्षिका के खिलाफ बाल न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।