#अपराध

March 25, 2025

हिमाचल: ढाबा लूटकर 3 दिन आसपास ही घूमते रहे आरोपी, पुलिस पंजाब में छानती रही खाक

भिंडरावाला फ्लैग विवाद का फायदा उठाया, दो सगे भाई निकले आरोपी

शेयर करें:

Mandi Crime News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक ढाबा मालिक को गोली मारने और कैश समेत एलईडी टीवी लूटने के आरोपी खुलेआम नेरचौक में घूमते रहे। उन्होंने पुलिस को बरगलाने के लिए जानबूझकर ढाबा मालिक से पंजाबी में बात की थी। इस चक्कर में पुलिस आरोपियों को पंजाब में तलाशती रही, लेकिन दोनों आरोपी मंडी के ही निकले।

उत्तरप्रदेश के हैं आरोपी

आजम (20), अजमल (24) नाम के दोनों आरोपी सगे भाई हैं और उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। वे मंडी में मिस्त्री का काम करते हैं।

पंजाबी बोली में की थी बात

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार 21 मार्च की रात दोनों ने जानबूझकर पंजाबी में बात करते हुए ढाबा मालिक से खाना ऑर्डर किया। जब तक मालिक किचन से खाना लेकर आता, आजम और अजमल ने गल्ले से कैश गायब कर दिया। साथ ही एलईडी टीवी को भी चुरा लिया। जब ढाबा मालिक ने दोनों ने कैश और टीवी के बारे में पूछा तो उन्होंने कट्टा निकालकर ढाबा मालिक पर फायर कर दिया। गोली ढाबा मालिक के गाल को छूते हुए निकल गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही जवाब देने पर टीचर ने मासूम को जड़ दिए थप्पड़- मां पहुंची थाने, मामला दर्ज

पिस्तौल बरामद

मंडी एसपी साक्षी वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।  उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पंजाब और हिमाचल के बीच चल रहे भिंडरावाला फ्लैग विवाद का फायदा उठाते हुए घटना वाले दिन पंजाबी में बात की और फिर गोलियां चलाई। आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

नेरचौक में रहते थे

घटना को अंजाम देने के बाद वे नेरचौक में ही रह रहे थे और खुलेआम घुम रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बड़ी मुश्किल से इन आरोपियों की तलाश की और उसके बाद इनके पास पहुंचकर इन्हें धर दबोचा। अब पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने ढाबा मालिक पर गोली क्यों चलाई। आरोपी बल्ह के रत्ती के गांव डांगू में रहते थे, जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्परपुर के सुजारू के रहने वाले हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख