#अपराध
April 5, 2025
हिमाचल: कमरे से बाहर नहीं आया जवान बेटा, मां ने खिड़की से देखा तो उड़ गए होश
परिवार को रोता छोड़ गया 21 वर्षीय बेटा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक 21 साल के युवक ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। जवान बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
घटना मंडी सदर के मझवाड़ पंचायत की है। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय राहुल निवासी मझवाड़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। जिस पर उसकी मां और दादी उसे उठाने गई। लेकिन कमरा अंदर से बंद मिला। मां और दादी ने उसे काफी आवाजें भी लगाईं लेकिन अंदर से कोई जवाब नहंी मिला।
यह भी पढ़ें : BREAKING : हिमाचल में डबल हुआ 'बस किराया' , एक क्लिक में कैबिनेट के सभी फैसले
जब मां और दादी ने खिड़की से झांक कर देखा तो राहुल अंदर दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दरवाजा तोड़ कर युवक को फंदे से उतारा। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार हुई मेहरबान: कैबिनेट से पहले ही भर्ती का ऐलान
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें युवक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : तिरंगे में लिपटा घर आया मेजर अंकित, पत्नी ने पुष्प अर्पित कर दी अंतिम विदाई
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही सुंदरनगर से बाइक पर लौटते समय राहुल ने बहना के पास एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर से व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ था और उसका मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी घटना के चलते राहुल ने यह खौफनाक कदम उठाया होगा।