#रोजगार

April 5, 2025

सुक्खू सरकार हुई मेहरबान: कैबिनेट से पहले ही भर्ती का ऐलान

छह हजार से अधिक पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया

शेयर करें:

Himachal Govt Job

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ठेके पर भर्तियों का दौर फिर शुरू हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के प्री-प्रायमरी स्कूलों में आया के 6202 पदों पर भर्तियों के लिए नाइलेट कंपनी को ठेका दिया है। यही कंपनी 124 योग टीचरों और 227 स्पेशल एजुकेटर टीचरों की भी भर्ती करेगी। इन पदों के लिए आवेदन 28 अप्रैल तक मांगे गए हैं। 

काउंसिलरों को सबसे ज्यादा सैलरी

स्कूलों में योग सिखाने वाले टीचरों को 6789 रुपए प्रतिमाह सैलरी मानदेय के रूप में मिलेगी। इनमें अलावा कैरियर गाइडेंस काउंसिलरों के 124 पद भी भरे जाएंगे, जिन्हें हर महीने 17068 रुपए का मानेदय मिलेगा। आया को 4075 और स्पेशल एजुकेटरों के 193 पदों में भर्तियों के बाद 16385 रुपए का मानदेय प्रतिमाह मिलेगा। ये स्पेशल एजुकेटर्स प्रायमरी और प्री-प्रायमरी स्कूलों के लिए होंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: रेत भरे टिप्पर में बैठे थे 4 लोग- खाई में गिरा, 11 साल का ईशान नहीं बच पाया

जिला प्रोग्राम प्रबंधक की होगी भर्ती

सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी में पढ़ाने वाले सीनियर स्पेशल एजुकेटर्स को 20,469 का मानदेय मिलेगा। शिक्षा विभाग इनके साथ ही अन्य विभागों में जिला प्रोग्राम प्रबंधक के 12 पदों पर भी भर्ती करेगा। इन्हें हर महीने 30 हजार रुपए और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को प्रतिमाह 32,490 की तनख्वाह मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल ब्रेकिंग: सड़क से फिसली प्राइवेट बस, पत्थरों ने बचा ली 50 मुसाफिरों की जान

आया को उसी गांव/कस्बे का निवासी होना चाहिए

करिअर गाइडेंस काउंसिलर के लिए इसी विषय में डिप्लोमा और एमए के साथ एमएड की योग्यता रखी गई है। पार्ट टाइम आया के लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकेंगे। आया की नौकरी के लिए उन्हें उसी पंचायत या नगर निकाय का रहवासी होना जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें : दादी के साथ काम में हाथ बंटा रही थी कृतिका, अचानक गैस लगने से बिगड़ी तबियत और..

स्पेशल एजुकेटर की योग्यता

प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए स्पेशल एजुकेटर को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना होगा। साथ में उन्हें एलिमेंट्री एजुकेशन और  स्पेशल एजुकेशन का डिप्लोमा भी रखना होगा। सेकेंडरी और अपर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए स्पेशल एजुकेटर को 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रैजुएशन के अलावा स्पेशल एजुकेशन में बीएड भी होना होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख