#अपराध
July 5, 2025
हिमाचल: शख्स को कॉल के बाद फोन पर आया लिंक... क्लिक करते ही खाते से गायब हुए 7 लाख रुपए
शातिरों ने दी थी कम ब्याज पर लोन देने की पेशकश भेजा था लिंक
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब यह ठग आम लोगों को निशाना बनाकर उनकी जीवनभर की कमाई को मिनटों में गायब कर रहे हैं। कुल्लू जिले के भुंतर उपमंडल के अंतर्गत सेरीबेहड़ गांव में एक व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस शख्स ने एक लिंक पर क्लिक किया और उसकी लाखों की जमापूंजी कुछ ही सेकेंड में खाते से गायब हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेरीबेहड़ निवासी सोहन लाल को बीते दिनों एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को एक फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए आकर्षक ब्याज दरों पर लोन देने की पेशकश की। जब सोहन लाल ने रुचि दिखाई, तो उसे एक लिंक भेजा गया और उस पर क्लिक करने को कहा गया। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया, उसके बैंक खाते से 6.99 लाख रुपए अचानक गायब हो गए।
यह भी पढ़ें : आपदा पीड़ितों से बोले-डिप्टी CM- विक्रमादित्य: सहायता ही नहीं- सामान्य जीवन में लौटने तक करेंगे सहयोग
पीड़ित ने जब बैंक से संपर्क किया तो उसे साइबर ठगी का शिकार होने की बात पता चली। इसके बाद उसने तत्काल पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी संजीव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह साइबर अपराध का गंभीर मामला है और इसकी तकनीकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रात को अनजान शख्स के साथ घर आई थी महिला, सुबह अचानक हुई लापता
हिमाचल प्रदेश में हाल ही के महीनों में लोन, लॉटरी, इनाम और नौकरी के झांसे में लोगों से ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। ठग मोबाइल कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 25 हजार पेंशनर्स का 1100 करोड़ बकाया लंबित, सुक्खू सरकार से मिल रहे सिर्फ आश्वासन
पुलिस विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि यदि आपने लोन के लिए आवेदन नहीं किया है, तो ऐसे किसी भी कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ बैंक खाता नंबर, डेबिट कार्ड डिटेल, ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें। इसके अलावा फोन पर लालच भरे ऑफर जैसे कि मुफ्त लोन, इनाम या लॉटरी के संदेशों से सावधान रहें। यदि कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज प्राप्त हो, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और शिकायत दर्ज करें।