#अपराध
July 5, 2025
हिमाचल: रात को अनजान शख्स के साथ घर आई थी महिला, सुबह अचानक हुई लापता
अपनी बेटी का एडमिशन कराने गई थी हमीरपुर
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहां, एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से कहीं लापता हो गई है। यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला के पति ने थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिला के तहत आते झंडूता थाना के जज्जर गांव से लापता महिला पति के अनुसार, उसकी पत्नी लगभग चार से पांच दिन पहले अपनी बेटी का एडमिशन करवाने के लिए हमीरपुर गई थी।
यह भी पढ़ें : 25 हजार पेंशनर्स का 1100 करोड़ बकाया लंबित, सुक्खू सरकार से मिल रहे सिर्फ आश्वासन
शुक्रवार की रात वह अचानक एक अज्ञात वाहन में घर लौटी, लेकिन घर पहुंचने के बाद वह चुपचाप कमरे में चली गई और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं की।
जब पति ने उससे उस व्यक्ति के बारे में पूछा जो उसे लेकर आया था, तो महिला ने सिर्फ इतना कहा कि उसका नाम "निक्कू" है। इसके बाद वह बिना कुछ और कहे सोने चली गई। पति के अनुसार, रात को उसी व्यक्ति ने उसे देख लेने की धमकी भी दी थी, जिससे वह सहम गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता ने दोस्त के साथ भेजी बेटी, 10 कदम दूर खाई में पड़े मिले दोनों- एक की थमीं सांसें
अगली सुबह जब पति जागा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी और वह अज्ञात व्यक्ति दोनों ही घर से गायब हैं। बिना किसी सूचना या सामान के अचानक इस तरह से चले जाना पूरे परिवार के लिए चिंता का विषय बन गया है। परिजन महिला की सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं।
उधर, डीएसपी मदन धीमान ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झंडूता थाना में महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। महिला की कॉल डिटेल्स, लोकेशन और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है।