#अपराध

October 26, 2025

हिमाचल: पुलिस की वर्दी पहन बाजार में घूमती मिली महिला, शादी के दूसरे दिन से चल रही थी फरार

चंबा की रहने वाली बताई जा रही महिला

शेयर करें:

Himachal News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर चंबा जिले की रहने वाली एक महिला पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रही थी। हालांकि कुछ टैक्सी चालकों ने अपना दिमाग दौड़ाया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के लिए भी ये सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर महिला के पास पुलिस की वर्दी कैसे आई। वहीं गौर करने वाली बात ये भी है कि महिला शादी के दूसरे दिन से ही गायब हो गई थी।

पुलिस की वर्दी में घूम रही थी महिला

युवती शनिवार की देर शाम पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में घूम रही थी। महिला विभिन्न स्थानों पर घूम रही थी। इसी दौरान जब वो घुमारवीं टैक्सी स्टैंड के पास चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंची तो वहां पहले से कुछ टैक्सी चालक मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें: NEP लागू करने वाला पहला बोर्ड बना हिमाचल- अब इस पैटर्न से होगी पढ़ाई, CBSE को भी देगा टक्कर

पुलिस वर्दी से मैच नहीं हो रहे थे जूते

टैक्सी चालकों को महिला की हरकतों और पहनावे पर शक हुआ। महिला ने वर्दी तो पहनी थी लेकिन जूते पुलिस के जूतों जैसे नहीं थे। वहीं महिला के बाल भी खुले हुए थे और हाथों में शादी वाला चूड़ा पहन रखा था जिससे चालकों को शक हुआ कि युवती असल में पुलिसकर्मी नहीं है।

टैक्सी चालकों ने पुलिस को दी सूचना

जब टैक्सी चालकों ने महिला को गौर से देखा तो पहचान लिया कि ये महिला पहले भी शहर में कई बार देखी गई है। टैक्सी चालकों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महिला कांस्टेबल मौके पर पहुंची और युवती से पूछताछ की।

 

यह भी पढ़ें: देश की रक्षा करते हुए सरहद पर शहीद हुआ हिमाचल का जवान, फूट-फूटकर रो रहा परिवार

महिला ने पूछताछ पर नहीं दिया जवाब

जब महिला से पूछताछ की गई तो महिला ने कोई साफ जवाब नहीं दिया जिससे पुलिस को उसपर और ज्यादा शक हुआ। इसके बाद पुलिस महिला को घुमारवीं थाने ले गई जहां महिला से पूछताछ की जा रही है।

शादी के दूसरे दिन हो गई थी लापता

वहीं लोकल टैक्सी चालक बताते हैं कि इस महिला की शादी दो साल पहले पास ही के एक गांव में हुई थे लेकिन शादी के दूसरे दिन ही वो घर से लापता हो गई थी। तभी वर्दी में घूमती हुई इस महिला को टैक्सी चालकों ने पहचान लिया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी इंसानियत- बुजुर्ग महिला के साथ हुई दरिंदगी, पुलिस ने दबोचा आरोपी

महिला के पास कहां से आई पुलिस वर्दी

DSP ने बताया कि जांच में पता चला है कि महिला चंबा की रहने वाली है। फिलहाल ये जांच की जा रही है कि महिला ने वर्दी कहां से ली और उसका उद्देश्य क्या था और वो इस रूप में शहर में क्यों घूम रही थी।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख