#अपराध
February 7, 2025
हिमाचल: महिला अधिकारी ले रही थी 1.10 लाख की रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ी
कुल्लू में असिस्टेंट कमिश्नर, फूड सेफ्टी ऑफिसर और चपड़ासी रिश्वत लेते धरे
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में एक महिला अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने एक लाख से भी अधिक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक अन्य अधिकारी और चपड़ासी को भी विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। मामला कुल्लू जिला से सामने आया है। आज शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर इस महिला अधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस की टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन कुल्लू की असिस्टेंट कमिश्नर बबीता टंडन को दो लाख की रिश्वत मांगने और एक लाख 10 हजर रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम यह कार्रवाई विजिलेंस पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा के नेतृत्व में आज शुक्रवार को कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में की है।
विजिलेंस के अनुसार महिला अधिकारी बबिता टंडन ने एक शिकायत को दबाने के लिए पदम चंद नाम के एक होटल कारोबारी से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पदम चंद ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज शुक्रवार को जैसे ही शिकायतकर्ता 1 लाख 10 हजार देने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचा तो बबिता टंडन ने रिश्वत की रकम खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज को देने को कहा।
शिकायतकर्ता जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज के पास पहुंचा तो उसने यह पैसे चपड़ासी केशव राम को देने को कहा। पदम चंद ने रिश्वत की यह 1.10 लाख रुपए की राशि चपड़ासी केशव राम को पकड़ा दी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर रिश्वत के पैसों सहित असिस्टेंट कमिश्नर, फूड सेफ्टी ऑफिसर और चपड़ासी तीनों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी बबीता टंडन ने नोटिस के एक मामले को निपटाने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत होटल व्यवसायी ने विजिलेंस से की थी। खाद्य सुरक्षा की टीम ने बीते दिन मनाली में एक होटल के सैंपल भरे थे और बाद में होटल का नोटिस जारी किया गया था। इसी मामले के निपटारे के लिए महिला अधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने महिला अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आज शुक्रवार को उसे कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम अब मामले की आगामी जांच में जुट गई है। विजिलेंस की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस महिला अधिकारी ने इससे पहले भी रिश्वत ली है या नहीं। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।