#अपराध
February 7, 2025
हिमाचल AIIMS में मेडिकल स्टोर कर्मी का कारनामा, मरीजों की बना रहा था फर्जी पर्चियां
नकली पर्चियों के साथ पकड़ा मेडिकल कर्मी
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित AIIMS में फर्जी पर्चियों के निर्माण का एक गंभीर मामला सामने आया है। AIIMS के पास स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर के कर्मचारी को AIIMS के नाम की फर्जी पर्चियों के साथ पकड़ा गया है। मेडिकल स्टोर कर्मचारी द्वारा नकली पर्चियां तैयार कर मरीजों को डॉक्टर से जल्दी दिखाने की सुविधा दी जा रही थी।
इस घटना के बाद AIIMS प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। उक्त कर्मचारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। मगर AIIMS प्रशासन ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है- जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, AIIMS प्रशासन को कुछ समय से फर्जी पर्चियों के उपयोग को लेकर संदेह था। जिसके चलते सुरक्षा गार्ड्स को इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी दौरान एक सुरक्षा कर्मी ने एक मेडिकल स्टोर के कर्मचारी को 19 फर्जी पर्चियों के साथ पकड़ा।
शुरुआती जांच में पता चला कि यह कर्मचारी खुद ही AIIMS के नाम की फर्जी पर्चियां बना रहा था। मेडिकल स्टोर के मालिक को भी इस मामले में बुलाया गया- जहां कर्मचारी ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया।
वहीं, AIIMS के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं फैकल्टी इंचार्ज सिक्योरिटी, भूपेंद्र यादव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP हेडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने AIIMS प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि AIIMS की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिसके चलते प्रशासन और पुलिस दोनों ही मामले की गहन जांच में जुटे हैं।