#अपराध

February 7, 2025

हिमाचल : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी के सपने दिखा सैन्य अधिकारी ने युवती की लूटी आबरू

युवती को ब्लेकमेल कर रहा सेना में कार्यरत अधिकारी

शेयर करें:

Himachal News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में युवतियों, बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न के मामलों में काफी वृद्धि हो रही है। आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं- जिसमें शादी का झांसा देकर आरोपी भोली-भाली लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाते हैं। कई मामलों में पीड़िता गर्भवती भी हो जाती है।

सेना में कार्यरत अधिकारी पर लगे आरोप

इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां एक युवती ने सेना में कार्यरत अधिकारी पर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं युवती का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लेकमेल भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल AIIMS में मेडिकल स्टोर कर्मी का कारनामा, मरीजों की बना रहा था फर्जी पर्चियां

इंस्टाग्राम पर हुई युवती की दोस्ती

पीड़िता ने मामले में पालमपुर थाने में जीरो FIR दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी दिल्ली में तैनात है। उसने बताया कि उसकी आरोपी से पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और फिर मिलने का प्लान बना। पीड़िता ने बताया कि पहले दोनों एक-दो बार मिले।

शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

इसी दौरान एक बार वो अपने किसी रिश्तेदार के पास चंडीगढ़ गई हुई थी। वहां पर युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया। युवक ने उससे शादी करने के झूठे वादे किए और बहला-फुसला कर एक होटल में ले गया। जहां पर उसने कथित रूप से संबंध बनाए, लेकिन इसके बाद युवक ने उसे ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लेकर घूम रहा था युवक, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

गर्भवती हो गई युवती

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वो गर्भवती हो गई। ऐसे में आरोपी अपने एक दोस्त के साथ पालमपुर आया और उसे भी वहां निजी होटल में मिलने के लिए बुलाया। यहां पर आरोपी ने उसे एक दवाई खाने को दी- जिससे उसका कथित गर्भपात हुआ।

 

उधर, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पालमपुर पुलिस थाने की टीम ने जीरो FIR दर्ज कर ली है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख