#अपराध
January 18, 2026
हिमाचल: पति-पत्नी सहित 3 के पास मिला 364 ग्राम चिट्टा, जांच को स्पेशल टीम गठित
र्यटन नगरी में सबसे बड़ी बरामदगी
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीते शनिवार नशे की भारी खेप के साथ पकड़े गए पति.पत्नी के मामले में अब एक नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों सहित तीन लोगों के कब्जे से 364 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। नशे की इतनी बड़ी खेप मिलने से यह मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस को आशंका है कि इस केस के तार एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। नशे के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है।
कुल्लू जिले के मनाली क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चचोगा गांव में एक दंपति नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी दंपत्ति के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान पति.पत्नी के कब्जे से पुलिस को इतनी बड़ी चिट्टे की खेप मिली कि पुलिस भी देख कर दंग रह गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2027 से पहले हो सकते हैं चुनाव! जयराम ठाकुर का बड़ा दावा- संकट में सुक्खू सरकार
पुलिस को पति पत्नी के कब्जे से करीब 303 ग्राम चिट्टा ;हेरोइनद्ध बरामद हुआ। यह बरामदगी इस साल अब तक जिले में सामने आई सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। आरोपी पति पत्नी की पहचान संगत राम और उसकी पत्नी डिंपल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने विशेष जांच दल का गठन किया है। SIT न केवल चिट्टे के स्रोत का पता लगाएगी, बल्कि इस अवैध धंधे से जुड़े पूरे नेटवर्क, बैंक खातों और संपत्तियों की भी गहराई से जांच करेगी। पुलिस का उद्देश्य केवल छोटे तस्करों तक सीमित न रहकर, नशा तस्करी के सरगनाओं तक पहुंचना है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में मिली विवाहिता की देह, पिता बोले- दामाद की प्रताड़ना से परेशान थी बेटी
इसी कड़ी में भुंतर क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी में 61 ग्राम से अधिक चिट्टा और नकदी बरामद की गई। इस मामले में पंजाब के जीरकपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आरोपी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाल रही हैए ताकि यह पता चल सके कि चिट्टा कहां से आ रहा था और किन.किन जगहों पर सप्लाई किया जा रहा था।
SP मदन लाल कौशल ने कहा कि कुल्लू पुलिस मुख्यमंत्री के नशा मुक्त हिमाचल अभियान को पूरी सख्ती से लागू कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : रात भर टिप्पर समेत खाई में पड़ा रहा चालक, नहीं मिली मदद; सुबह तक थम गई सांसें
इन बड़ी बरामदगियों ने यह संदेश साफ कर दिया है कि हिमाचल की शांत वादियों और पर्यटन स्थलों को नशे का अड्डा बनाने की कोशिश करने वालों के लिए अब यहां कोई जगह नहीं है। पुलिस की इन कार्रवाइयों से जहां नशा तस्करों में खौफ पैदा हुआ है, वहीं आम लोगों में भी भरोसा मजबूत हुआ है कि नशा मुक्त हिमाचल का सपना अब साकार होता दिख रहा है।