#अपराध
September 13, 2025
हिमाचल: महिला तस्कर ने नशे से कमाए थे लाखों, पुलिस ने जब्त की 90.71 लाख से अधिक की संपत्ति
महिला पर दर्ज हैं कई मामले, 10 साल की सजा काट रही नशा तस्कर
शेयर करें:
नूरपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई अपनी मुहिम में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जिला कांगड़ा के डमटाल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक सजा याफ्ता महिला तस्कर की 90 लाख 71 हजार 862 रुपये की चल.अचल संपत्ति को जब्त करने के आदेश जारी हुए हैं। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की अवैध कमाई पर शिकंजा कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
जब्त की गई संपत्ति में रिहायशी मकान (15,47,856 रुपए ) , होंडा एक्टिवा (60,613), निर्मित रिहायशी मकान (68,74,302), सोने के आभूषण (2,90,000) भारतीय मुद्रा (1,51,000), रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल (1,48,091) शामिल है जिसकी कुल कीमत 90,71,862 रुपए है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मामूली विवाद के बाद युवक ने दूसरे पर तान दी पि*स्ट*ल, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई
डमटाल थाना के अंतर्गत आने वाले गांव छन्नी (तहसील इंदौरा) की निवासी गुरमेशी देवी पत्नी अशोक कुमार के खिलाफ वर्ष 2019 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अदालत ने 24 फरवरी 2025 को उसे दोषी करार देते हुए मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 61 और 85 के तहत 10 वर्षों के कठोर कारावास और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़ें : आपदाग्रस्त हिमाचल को मिल सकती है बड़ी राहत, PM मोदी ने अपने सात मंत्रियों को प्रदेश दौरे पर भेजा
जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि गुरमेशी देवी ने नशे के अवैध व्यापार से करीब 90.71 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति अर्जित की थी। इस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संपत्ति को जब्त करने के लिए सक्षम प्राधिकारी, नई दिल्ली को आवेदन भेजा था। अब सक्षम प्राधिकारी ने आरोपी महिला की संपत्ति को जब्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक होशियार सिंह, अब कोर्ट ने मांगा जवाब
आरोपिया गुरमेशी देवी पत्नी अशोक कुमार उपरोक्त एक कुख्यात तस्कर है जिसके विरुद्ध कई अभियोग दर्ज हैं जिनकी सुनवाई विभिन्न न्यायलयों मे विचाराधीन है । आरोपिया गुरमेशी देवी पर पहले से नशा तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड में वह एक शातिर और सक्रिय तस्कर के रूप में जानी जाती है, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे में संलिप्त रही है।
नूरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। अभी तक कुल 14 मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 24.68 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का कहर: भारी बारिश से आई बाढ़ में बह गया पुल, कई सड़कों पर बंद हुई आवाजाही
एसपी अशोक रतन ने साफ किया कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अवैध संपत्तियों को भी कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के लिए जिला नूरपुर अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रह गया है।