#अपराध
September 13, 2025
हिमाचल: मामूली विवाद के बाद युवक ने दूसरे पर तान दी पि*स्ट*ल, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई
जेके नंबर की गाड़ी में आए थे तीन युवक, दो को लोगों ने पुलिस के हवाले किया
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश जिसे शांति और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, अब धीरे.धीरे गन कल्चर की गिरफ्त में आता दिख रहा है। खासकर बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ पर्यटक अपने साथ हथियार लेकर प्रदेश में दाखिल होते हैं और यहां के माहौल को खराब करते हैं। ताजा मामला मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी क्षेत्र का है जहां शुक्रवार रात एक सड़क विवाद के चलते एक युवक ने स्थानीय व्यक्ति के सिर पर पिस्टल तान दी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या हिमाचल अब बाहरी गन कल्चर की गिरफ्त में आ चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे जम्मू.कश्मीर नंबर की एक गाड़ी में सवार तीन युवक आनी की ओर से छतरी की ओर आ रहे थे। राणा बाग नामक स्थान पर इनकी एक स्थानीय कार चालक से पास देने को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने कार से उतरकर अपनी पिस्टल सीधे स्थानीय चालक के सिर पर तान दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के जवान ने कर्नाटक में पाई शहादत, 26 साल थी उम्र; तिरंगे में घर पहुंचेगी पार्थिव देह
यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। तीनों युवकों को पकड़ने की कोशिश हुई, जिसमें दो युवक गगन और सूरज को लोगों ने धर दबोचा, जबकि तीसरा युवक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवकों ने खुद को बाउंसर बताया और बताया कि वे सुंदरनगर के कनेड क्षेत्र के निवासी हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई की और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : आपदाग्रस्त हिमाचल को मिल सकती है बड़ी राहत, PM मोदी ने अपने सात मंत्रियों को प्रदेश दौरे पर भेजा
घटना की सूचना मिलते ही करसोग पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। शनिवार सुबह दोनों ने पुलिस के सामने माफी मांगी। डीएसपी करसोग गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सरेआम पिस्टल तानना कानूनन अपराध है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं गन के लाइसेंस बारे भी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ऑनलाइन क्लास के बीच चलने लगा गं*दा वीडियो, मचा हड़कंप; सरकारी स्कूल का मामला
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बाहरी राज्यों से आए लोगों ने हिमाचल में इस तरह की हरकत की हो। पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों द्वारा हथियार लाने और उनका खुलेआम प्रदर्शन करने के मामले बढ़े हैं। इससे न केवल स्थानीय लोग भयभीत हैं, बल्कि प्रदेश की पर्यटन की पहचान पर भी असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाउंसर या पर्यटक बनकर आने वाले कुछ तत्व राज्य की कानून व्यवस्था से खेल रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि सीमाओं पर कड़ी जांच हो और हथियारों के साथ आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाए।