#अपराध

January 28, 2026

हिमाचल : पहले पत्नी पर उठाया हाथ, फिर मौके पर पहुंचे पुलिस वाले के सिर पर मारी कु.ल्हाड़ी- हुआ फरार

घरेलू हिंसा की शिकायत पर पहुंचे ASI पर कुल्हाड़ी से वार

शेयर करें:

domestic violence himachal

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सुरक्षा और घरेलू हिंसा जैसे मामलों की गंभीरता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। कानून व्यवस्था संभालने पहुंचे पुलिसकर्मी अब खुद हमलों का सामना कर रहे हैं। कांगड़ा जिले से सामने आई ताजा घटना ने यह साफ कर दिया है कि घरेलू विवाद किस तरह जानलेवा रूप ले रहे हैं।

पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला

कांगड़ा जिले के नूरपुर पुलिस जिला के अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। आरोपी ने मौके पर मौजूद सहायक उपनिरीक्षक (ASI) इंद्र सिंह पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। घायल ASI को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के 'नाटक' पर बवाल- कश्मीरी मुस्लिमों को निशाना बनाने का आरोप, गवर्नर तक पहुंचा मामला

112 पर की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार 25 जनवरी की रात तुहाड़ पंचायत (हटली) निवासी महिला इंद्र बाला ने 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत की थी कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। सूचना मिलते ही फतेहपुर थाने से एएसआई इंद्र सिंह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की जांच शुरू की।

ASI पर किया हमला

पुलिस टीम जब मौके पर कार्रवाई कर रही थी, तभी शिकायतकर्ता का पति बुद्धि सिंह वहां पहुंच गया। आरोप है कि उसने बिना किसी चेतावनी के एएसआई इंद्र सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक कुल्हाड़ी का वार एएसआई के सिर पर लग चुका था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पिता का छूटा साथ... मां के संघर्षों को नहीं भूली बेटी, अब अधिकारी बन बढ़ाया मान

हमले के बाद भागा आरोपी, पुलिस ने दबोचा

हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे कुछ ही देर में पकड़ लिया। घायल एएसआई को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बर्फबारी : कई इलाकों में स्कूल बंद-बिजली गुल, सैकड़ों पर्यटक गाड़ियों में फंसे

हत्या के प्रयास का केस, चार दिन का रिमांड

पुलिस ने आरोपी बुद्धि सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान पूरे घटनाक्रम और आरोपी की मानसिक स्थिति समेत अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख