#अपराध

June 28, 2025

हिमाचल: ED रेड के बाद ADC सरीन का बड़ा बयान: 'मैं अमीर घर से हूं' बदनाम करने की रची साजिश

पूरे परिवार के हैं 40 बैंक खाते-मेरे अकेले के नहीं, सेकेंड हेंड गाड़ी को बता रहे लग्जरी

शेयर करें:

ADC Nishant Sareen

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तैनात अतिरिक्त औषधि नियंत्रक निशांत सरीन ने अपने खिलाफ चल रही प्रवर्तन निदेशालय की जांच और मीडिया में उनके नाम को लेकर चल रही चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। मीडिया के सामने उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। निशांत सरीन ने कहा  ईडी की जांच के बाद उनके खिलाफ कई तरह की तथ्यहीन बातें प्रकाशित की गई, जबकि इसमें उनका पक्ष जानने का प्रयास भी नहीं किया गया।

सेकंड हैंड गाड़ी को लग्जरी बताकर खराब की छवि

निशांत सरीन ने बताया कि ईडी रेड के बाद जिस लग्जरी गाड़ी का जिक्र किया गया, वह स्कॉर्पियो गाड़ी उन्होंने सेकेंड हेंड खरीदी है। लेकिन कुछ लोग इसे लग्जरी गाड़ी बताकर मीडिया में गलत तरीके से पेश कर रहे हैं, ताकि उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी पदोन्नति रोकने की साजिश है। मैं हमेशा ईमानदारी से काम करता आया हूं और करता रहूंगा।

 

यह भी पढ़ें : दिल्ली के चालक की हिमाचल में गई जा*न, पर्यटकों को लेकर आया था; सदमें में परिवार

मजबूत पारिवारिक पृष्ठभूमि, कोई गैरकानूनी कमाई नहीं

एडीसी सरीन ने बताया कि उनका परिवार साधन-संपन्न और प्रतिष्ठित रहा है। उनके पिता मुख्य चिकित्सा अधिकारी और माता वरिष्ठ अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। परिवार की मासिक आय 4 से 5 लाख रुपए तक है। सरीन ने बताया कि उनके पिता ही लगभग एक करोड़ की संपत्ति अपने पीछे छोड़ गए हैं। सरीन ने जोर देकर कहा कि उनके माता-पिता 35 वर्षों तक सरकारी सेवा में रहे और उनकी माता को उत्कृष्ट आयकरदाता के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन 40 बैंक खातों की बात हो रही है, वे व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे परिवार के हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : घर से 7KM दूर मिली मूर्ति की देह, पानी का सैलाब देख पिता को बुलाने गई थी- परिवार संग बही

ईडी की रेड में ना नगदी, ना गोल्ड मिला

उन्होंने कहा कि ईडी की छापेमारी के दौरान उनके घर से न कोई नकद राशि मिली और न ही कोई बहुमूल्य धातु। उनके मुताबिक मेरे या मेरी पत्नी के नाम पर किसी भी फार्मा कंपनी में कोई हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए पुराने आरोपों को बार.बार उछाल कर उनके वर्तमान दायित्वों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

मेरे खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्र

निशांत सरीन ने यह भी कहा कि जैसे ही उन्होंने धर्मशाला में कार्यभार संभाला, तभी से उनके खिलाफ साजिशें शुरू हो गईं। उन्होंने बताया कि उनका पुश्तैनी मकान बिलासपुर में है, जबकि शिमला और चंडीगढ़ में जो मकान हैं, वे उन्होंने बैंक लोन लेकर बनाए हैं। सरीन ने कहा कि मुझे जांच से कोई डर नहीं है। मैं ईडी और कोर्ट के समक्ष अपने सभी दस्तावेज पेश करूंगा और सच सामने लाऊंगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलने-फिरने में असमर्थ उपभोक्ताओं को राहत, अब घर बैठे मिलेगा सस्ता राशन

क्या है पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने निशांत सरीन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और कथित फार्मा कंपनियों से सांठगांठ के आरोपों की जांच शुरू की है। चंडीगढ़ स्थित उनके फ्लैट में छापेमारी के दौरान शराब की 60 बोतलें और दो गाड़ियां सीज की गई थीं। इसके अलावा, 40 बैंक खाते भी सामने आए।

पत्नी पर फार्मा कंपनी में हिस्सेदारी के आरोप

सूत्रों के अनुसारए वर्ष 2019 में भी सरीन को एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। साथ ही, यह भी आरोप है कि उनकी पत्नी एक फार्मा कंपनी में हिस्सेदार थीं। हालांकि निशांत सरीन का दावा है कि उनके पास शराब रखने के लिए वैध बार लाइसेंस है, जिसे वे पहले ही विभाग को सूचित कर चुके हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख