#अपराध

June 28, 2025

दिल्ली के चालक की हिमाचल में गई जा*न, पर्यटकों को लेकर आया था; सदमें में परिवार

दिल्ली से पर्यटकों को हिमाचल घूमाने लाया था चालक

शेयर करें:

Delhi Taxi Driver

डाडासीबा (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में घूमने आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की कई बार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है। ऐसा ही कुछ कांगड़ा जिला के डाडासीबा में भी देखने को मिला है। यहां दिल्ली से पर्यटकों को लेकर आए एक टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। व्यक्ति टैक्सी चलाकर अपने परिवार को पालता था, लेकिन अब उसकी मौत से उसके परिवार पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है।

चालक की संदिग्ध मौत

मृतक व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय जितेंद्र कुमार निवासी कैर नजफगढ़ दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी अमित कुमार अपने परिवार और अन्य रिश्तेदारों के साथ हिमाचल घूमने आया था। इन लोगों ने एक टैंपो ट्रैवलर किराए पर लिया था, जिसे चालक जितेंद्र चलाकर हिमाचल लेकर आया था। यहां रात को यह सभी लोग डाडासीबा में अमित के एक रिश्तेदार के घर रूके थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में "पापा की परी" की करतूत, घर से कार लेकर हुई फरार- फोन भी किया स्विच ऑफ

अस्पताल भी नहीं पहुंच सका चालक

डाडासीबा में अमित के रिश्तेदार के घर पर रात को खाना खाने के बाद जितेंद्र सहित कुछ अन्य लोग बरामदे में सो गए थे। लेकिन शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे जितेदं्र कुमार घर के पीछे बने बाथरूम के पास बेचैनी की हालत में मिला। जिस पर अन्य लोगों ने तुरंत उसे एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : घर से 7KM दूर मिली मूर्ति की देह, पानी का सैलाब देख पिता को बुलाने गई थी- परिवार संग बही

पुलिस को शरीर पर नहीं मिला कोई निशान

अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक जितेंद्र के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई जख्म या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। वहीं वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी किसी तरह का कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : यहां बनेगी हिमाचल की पहली मैग्नेट सिटी: पहले चरण में बनेंगे फ्लैट और इको रिजॉर्ट, जल्द शुरू होगा काम

परिजनों ने उठाई ये मांग

थाना प्रभारी ने बताया कि जितेंद्र के परिजनों से बात की गई है। उन्होंने बताया है कि जितेंद्र कुमार हाई ब्लड प्रैशर की बीमारी से ग्रसित था और उसकी दवाई ले रहा था। परिजनों ने जितेंद्र के पोस्टमार्टम से पहले शव की जांच करवाने की मांग की है। वहीं एसडीपीओ डाडासीबा राज कुमार ने बताया कि परिवार के पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल शव को देहरा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख