#अपराध
March 22, 2025
HRTC की 6 बसों का ये हाल कर दिया: शीशे तोड़े-पोता पेंट, पढ़ें पूरी डिटेल
6 बसों के तोड़े शीशे- डर का माहौल
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की बसों पर पंजाब में हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे। जहां ये हमले एक ओर सरकार की पोल खोलने का काम कर रहे हैं, वहीं हिमाचल के ड्राइवर-कंडक्टरों में भय का माहौल पनप रहा है। पिछले कल भी पंजाब के होशियारपुर बस स्टैंड पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों पर एक बार फिर हमला हुआ, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
बीती रात हुई इस घटना में 6 बसों के शीशे तोड़ दिए गए और उन पर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देहरा, ऊना, हमीरपुर और पठानकोट डिपो की बसों के फ्रंट शीशे तोड़ दिए गए। बसों पर लिखे गए आपत्तिजनक शब्दों से दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :हिमाचल में अगले कुछ दिन साफ रहेगा मौसम, तेजी से गर्मी बढ़ने के आसार
इस हमले के बाद यह सवाल उठता है कि हिमाचल प्रदेश की बसों और उनके कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसकी है? उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले HRTC बसों की सुरक्षा का आश्वासन दिया था, लेकिन इस ताजा हमले ने उन दावों को कमजोर कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इस मामले में त्वरित संज्ञान लेने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: भरे बाजार में सरकारी कर्मचारी ने जेब से निकाली शीशी, नहीं बच पाया
HRTC के ड्राइवर और कंडक्टर लगातार यात्रियों की सेवा में लगे रहते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस घटना के बाद हिमाचल में जन आक्रोश बढ़ रहा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
यह विवाद कुल्लू में भिंडरावाला के समर्थन में बाइक पर लगे झंडे हटाए जाने से शुरू हुआ था। इसके बाद खरड़ और सिरहिंद में भी हिमाचल की बसों को निशाना बनाया गया। पंजाब सरकार ने बसों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब यह मामला हिमाचल विधानसभा तक पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें :10 दिन हिमाचल घूमते रहे साहिल और मुस्कान- रोजाना पब जाते, डांस करते- नशे में रहते धुत
उधर, प्रदेश कंडक्टर यूनियन के उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर ने घटना की कड़ी निंदा की है और बताया कि इस मामले को लेकर आज यूनियन की बैठक बुलाई गई है। यूनियन जल्द ही इस मुद्दे पर बड़ा फैसला ले सकती है।