#अपराध
June 9, 2025
हिमाचल हाईकोर्ट को ब*म से उड़ाने की मिली धमकी, खाली करवाया कोर्ट परिसर
ईमेल से मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित हाईकोर्ट में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी आज सोमवार दोपहर के समय एक ई मेल के माध्यम से मिली थी। जिसमें हिमाचल हाईकोर्ट को मानव आत्मघाती बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल मिलने के बाद पूरे शिमला में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी साउथ रेंज अंजुम आरा मौके पर पहुंची और पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया।
पुलिस ने सभी न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद हाईकोर्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया। करीब चार घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान खोजी कुत्तों की मदद से हर संदिग्ध चीज और स्थान की तलाश की गई। हालांकि पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक चीज नहीं मिली।
यह भी पढ़ें : कड़छम परियोजना भरेगी सुक्खू सरकार का खाली खजाना, एक हजार करोड़ की होगी कमाई
जानकारी देते हुए शिमला के कार्यकारी पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि यह धमकी कोई शरारत भी हो सकती है, लेकिन पुलिस ने इसे पूरी गंभीरता से लिया और कोर्ट परिसर में हर वस्तु और स्थान की गहन तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि पुलिस तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जिसके चतले अब हाईकोर्ट को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : विमल नेगी केस : CBI ने खंगाले रिकॉर्ड, ब्लैक डायरी और पेन ड्राइव से खुल सकते हैं कई राज
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी सरकारी भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले शिमला स्थित राज्य सचिवालय को दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पहली बार यह धमकी मुख्य सचिव कार्यालय की ईमेल पर और दूसरी बार सीआईडी की मेल पर आई थी। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिला सचिवालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा बना डिजाइनर, देशभर में चमकाया नाम; पाया 48वां रैंक
पुलिस इस मामले की गंभीरता से ले रही है और ईमेल की जांच की जा रही है। इसके लिए पुलिस साइबर एंगल से भी जांच कर रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि यह धमकी भरी ईमेल किसने और कहां से भेजी है। इस धमकी भरी ईमेल को भेजने वाले का क्या मकसद है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड़ पर आ गई हैं।