#अपराध
June 28, 2025
हिमाचल: परिजनों को घर की रेलिंग से ल*ट*का मिला जवान बेटा, कोर्ट में चल रहा था तलाक का केस
आधी रात को युवक ने उठाया गलत कदम, सदमें में परिजन
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में आत्महत्या का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां साईं ब्रह्मणा गांव के एक 36 वर्षीय युवक ने शुक्रवार रात को अपने ही घर की रेलिंग से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना न केवल एक परिवार को गहरे शोक में डुबो गई, बल्कि प्रदेश में लगातार बढ़ते आत्महत्या के मामलों को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
मृतक की पहचान अंकित धीमान पुत्र बालक राम निवासी गांव साईं ब्रह्मणा डाकघर डुग्गा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे अंकित ने किसी तार की मदद से रेलिंग से फंदा लगा लिया। जब परिजनों ने उसे लटका हुआ देखा तो तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क पर खड़ी की स्कूटी, फिर युवक ने पुल से उफनती नदी में लगा दी छलांग
बताया जा रहा है कि अंकित विवाहित था, लेकिन उसके दांपत्य जीवन में तनाव चल रहा था और उसका तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन था। सूत्रों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और इसी तनाव के चलते यह गंभीर कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष: बिंदल, सिकंदर या कोई युवा चेहरा, जानें कौन बनेगा सरदार?
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के कमरे को भी खंगाला है। ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके। एएसपी राजेश उपाध्याय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों के ब्यान के आधार पर पुलिस आगामी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट: इन मल्टी टास्क वर्करों का बढ़ा मानदेय, नए पुलिस जिला में 101 पदों पर भर्ती
यह घटना अकेली नहीं है। हालिया आंकड़े बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हो रही है, खासकर युवा और मध्यवयस्क वर्ग में। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी, पारिवारिक कलह, बेरोजगारी और सामाजिक दबाव इसके प्रमुख कारण बन रहे हैं।