#अपराध

June 28, 2025

हिमाचल: सड़क पर खड़ी की स्कूटी, फिर युवक ने पुल से उफनती नदी में लगा दी छलांग

युवक ने रावी नदी में लगाई छलांग, पानी के तेज बहाव में हुआ लापता

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने अचानक से नदी में छलांग लगा दी। नदी के तेज बहाव में व्यक्ति लापता हो गया है। इस दिल को दहला देने वाली घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। यह घटना आज शनिवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुल से नदी में कूद गया युवक

मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिले में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। हरदासपुर मोहल्ले में बीयर बार चलाने वाले एक युवक ने दोपहर करीब 3 बजे शीतल ब्रिज से रावी नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक स्कूटी पर सवार होकर पुल के पास पहुंचा और उसे किनारे खड़ा कर सीधे पैदल पुल से नदी में कूद गया। रावी नदी इस समय अपने उफान पर है, जिसके कारण युवक पलक झपकते ही बह गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट: इन मल्टी टास्क वर्करों का बढ़ा मानदेय, नए पुलिस जिला में 101 पदों पर भर्ती

पुलिस और गोताखोर की टीम तलाश में जुटी

कूदने वाले युवक की पहचान अनवर उर्फ अनु निवासी मोहल्ला सुल्तानपुर चंबा के रूप में हुई है। आसपास मौजूद लोग उसे बचा नहीं सके, क्योंकि नदी का बहाव बहुत तेज था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीम व गोताखोरों को भी मौके पर तैनात किया। हालांकि शाम तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और ग्लेशियरों के पिघलने से रावी नदी का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, जिससे खोज कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष: बिंदल, सिकंदर या कोई युवा चेहरा, जानें कौन बनेगा सरदार?

कारणों का नहीं चल सका पता

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उसके पारिवारिक व सामाजिक पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। युवक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कार अनवर ने ऐसा खौफनाक कदम क्यांे उठाया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख