#अपराध
May 18, 2025
हिमाचल: इंस्टाग्राम पर हुआ प्रेम, 2 साल की मासूम को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, 2 माह मिली
आधी रात को बच्ची को अकेला छोड़ फरार हुई थी विवाहिता
शेयर करें:

हमीरपुर। सोशल मीडिया के दौर में जहां एक ओर यह प्लेटफॉर्म लोगों को जोड़ने का माध्यम बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई बार ये संबंधों की नींव को हिला देने वाली घटनाओं का कारण भी बनते हैं। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल में सामने आया एक मामला समाज और परिवार के मूल्यों पर गंभीर प्रश्न खड़ा कर रहा है।
भोरंज के एक ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाली एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से संपर्क साधा और कुछ ही समय में दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। लेकिन इस प्रेम में डूबी महिला ने अपनी जिम्मेदारियों को इस हद तक नजरअंदाज किया कि उसने अपनी दो वर्ष की मासूम बच्ची को घर में अकेला छोड़ दिया और चुपचाप घर से निकलकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड में डूबे दो लड़के, एक स्कूल से बंक मार गया था नहाने; दूसरे का फिसला पैर
परिजनों ने बताया कि 2 फरवरी, 2025 की रात बच्ची के लगातार रोने की आवाजें सुनकर जब वे महिला के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि महिला वहां मौजूद नहीं थी। काफी तलाश करने के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चला, तो 26 फरवरी को परिजनों ने भोरंज थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो महिला TGT की डिग्री निकली फर्जी, शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए भोरंज पुलिस टीम ने जांच तेज कर दी। डिजिटल साक्ष्यों और सोशल मीडिया के जरिए जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि महिला का संपर्क लुधियाना के एक युवक से हुआ था, जिससे उसकी जान.पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। जांच में सामने आया कि दोनों वर्तमान में हरियाणा के गुरुग्राम में एक किराए के मकान में रह रहे हैं।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने महिला को 17 मई की देर शाम गुरुग्राम से बरामद कर लिया। महिला को सुरक्षित वापस लाया गया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित युवक से भी पूछताछ की जा सकती है।
यह मामला सिर्फ एक महिला की गुमशुदगी तक सीमित नहीं हैए बल्कि यह सवाल उठाता है कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बनते रिश्ते कभी.कभी व्यक्ति को उसके मूल कर्तव्यों से भटका रहे हैं? एक मां द्वारा अपनी नन्ही बच्ची को छोड़ जाना न केवल पारिवारिक मूल्यों का पतन दर्शाता हैए बल्कि यह भी संकेत करता है कि भावनात्मक निर्णय किस प्रकार जीवन को संकट में डाल सकते हैं।