#अपराध
April 10, 2025
हिमाचल: युवती ने छोड़ दी दुनिया, शादीशुदा शख्स से था अफेयर; पत्नी ने रंगे हाथ पकड़े थे दोनों
पत्नी ने बंद कमरे में प्रेमिका के साथ पकड़ा पति, जमकर की धुनाई
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला बैंक कर्मचारी ने कमरे में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाली महिला का एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग में इस महिला ने आत्महत्या कर ली है। मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामला हमीरपुर जिला के पुलिस थाना नादौन क्षेत्र से सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद में एक महिला बैंक कर्मचारी ने फंदा लगा लिया। दरअसल मृतक महिला हमीरपुर जिला के बड़सर क्षेत्र में रहती थी। यह महिला नादौन उपमंडल के एक गांव में स्थित बैंक शाखा में कार्यरत थी। वह गांव में ही किराये के कमरे में रहती थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पहुंचे अनुराग: बोले-अपनी साख खो चुकी कांग्रेस, ना केंद्र में रही-ना राज्यों में बची साख
इस महिला बैंक कर्मचारी का एक शादीशुदा व्यक्ति से अफेयर चल रहा था। जिसकी भनक उस व्यक्ति की पत्नी को लग गई। आज गुरुवार को व्यक्ति की पत्नी ने अपने पति की गाड़ी को ट्रैक किया और नादौन के गांव में पहुंच गई। जहां उसने अपने अन्य रिश्तेदारों को भी बुला लिया। जब महिला ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर उसका पति महिला बैंक कर्मचारी के साथ मौजूद था। जिसके बाद महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका की जमकर धुनाई कर डाली।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को झटका, JBT का इन्क्रीमेंट वापस लेने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक
इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के पंचायत प्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। पूछताछ में बैंक कर्मचाी और महिला के पति ने अपने प्रेम प्रसंग की बात भी स्वीकार ली। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाने की बात कही। लेकिन महिला बैंक कर्मचारी ने अपने माता पिता के साथ थाने आने की बात कही।
जब पुलिस और अन्य लोग वहां से चले गए तो महिला बैंक कर्मचारी ने अपने किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें महिला ने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है और किसी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पेखूवेला प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला, अफसरों-नेताओं को मिली महंगी गाड़ियां
मृतका के परिजनों ने आरोपों को निराधार बताया है तथा इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।