#अपराध
February 3, 2025
हिमाचल: शख्स ने खेत में डाली कीटनाशक दवाई, चपेट में आ गए कई लोग
खेत में डाली थी घास खत्म करने की दवाई, चपेट में आ गए लोग
शेयर करें:
हमीरपुर। आज के दौर में किसान बागवान खरपतवार नाशक दवाओं का बेतहाशा प्रयोग कर रहे हैं। जिससे कई बीमारियां हो रही हैं। वहीं इन खरपतवार नाशकों का छिड़काब करने के दौरान भी कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां खेत में घास की दवाई डालने के बाद उससे तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन के की फसेट पंचायत के बटाहली गांव में घास की दवाई की चपेट में आने से तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। इतना ही नहीं पालतु पशु भी इसकी चपेट में आ गए हैं और बुरी तरह से बीमार हुए हैं। बीमार लोगों को तो अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।
बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपने खेत में घास को खत्म करने के लिए दवाई का छिड़काव किया था। जिससे उसके खेत के आपास रहने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ गई। घास की दवाई लगने से गांव के ही एक व्यक्ति कुलदीप कुमार को खून की उल्टियां होने लगी। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नादौन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुलदीप कुमार की भैंस की भी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसका भी उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : IAS-IPS के बाद IFS का दायरा भी कम कर रही सुक्खू सरकार, बताई ये वजह
इसी तरह से पड़ोस की रहने वाली ज्योती देवी की भी हालत बिगड़ गई थी। जिसके चलते उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, हालांकि बाद में उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं दवाई की चपेट में आने से बलवंत की हालत भी बिगड़ गई, जिसे भी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन अब उसकी हालत में सुधार है।
बीमार लोगों के परिजनों ने बताया कि उनके घर के साथ लगते खेत में मालिक ने घास खत्म करने के लिए दवाई डाली थी, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं कई पशु भी इस दवाई से बीमार हो गए हैं। पंचायत प्रधान तिलक राज ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है।