#अपराध

October 17, 2025

हिमाचल: बस अड्डे पर 'गूटर-गूं' कर रहा था प्रेमी जोड़ा, दुकानदार ने टोका तो तोड़ दिया नाक

पुलिस ने दर्ज किया मामला, पीड़ित का करवाया मेडिकल

शेयर करें:

nadaun bus stand

नादौन। हिमाचल प्रदेश में अकसर पार्कों बस स्टैंड पर प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में बैठे दिख जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला के नादौन बस स्टैंड पर भी देखने को मिला। यहां घंटों से जब एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में बैठे देखे गए तो एक दुकानदार ने उन्हें टोक दिया। जिस पर युवक भड़क गया और उसने दुकानदार पर हमला कर दिया।

दुकानदार को प्रेमी जोड़े को टोकना पड़ा भारी

यह घटना बीते रोज देर शाम की बताई जा रही है। बताया जा रह है कि यहां एक दुकानदार द्वारा सार्वजनिक स्थल पर अनुचित व्यवहार कर रहे युवक-युवती को टोकना भारी पड़ गया। युवक ने दुकानदार को न केवल अपशब्द कहे, बल्कि उसकी नाक पर जोरदार घूंसा मार दिया और इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप को अकेला छोड़ गया 16 साल का लाडला, कमरे में इस हाल में मिली देह

दो घंटे से आपत्तिजनक हालत में बैठे थे युवक युवती

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस अड्डा मार्केट की पहली मंजिल पर एक कोने में युवक और युवती लगभग दो घंटे तक आपत्तिजनक स्थिति में बैठे हुए थे। स्थानीय दुकानदार अश्विनी कुमार ने जब यह देखा, तो उन्होंने सामाजिक शालीनता का पालन करते हुए दोनों को वहां से हटने के लिए कहा। इस पर युवक भड़क गया और तैश में आकर अश्विनी कुमार पर हमला कर दिया।

युवक ने दुकानदार पर किया हमला

युवक ने दुकानदार के नाक पर जोरदार पंच मार दिया जिससे दुकानदार लहूलुहान हो गया और उसकी नाक पर गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही अन्य दुकानदार और राहगीर घटनास्थल पर एकत्र हो गए। इस दौरान युवक-युवती वहां से भाग निकले। कुछ समय बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवती को एक निजी बस से खोज निकाला गया और पुलिस चौकी पहुंचाया गया।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने होशियार सिंह को नहीं दी पेंशन, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार; पूछा- क्यों नहीं हुआ भुगतान

 

युवती की पहचान सुजानपुर क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने युवती के फोन के माध्यम से युवक से संपर्क साधा और उसे भी थाने बुला लिया। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि घायल दुकानदार का मेडिकल करवाया जा रहा है और पूरे मामले की छानबीन जारी है।

पुलिस से बस अड्डे पर निगरानी बढ़ाने की मांग

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बस अड्डा क्षेत्र में इस प्रकार के घटनाक्रम लगातार सामने आ रहे हैं, जहां सार्वजनिक स्थलों पर कुछ युवक-युवतियां अनुचित व्यवहार करते हैं। जब उन्हें टोका जाता है, तो वे आक्रामक हो जाते हैं और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती हैं।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन! अब साल में दो बार होंगी दिव्यांगजनों की भर्ती, नियमों में बदलाव

 

दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बस अड्डा मार्केट के ऊपरी हिस्से और आसपास के क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे सार्वजनिक स्थल की गरिमा बनी रहे और दुकानदार तथा आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख