#अपराध
October 17, 2025
हिमाचल: मां-बाप को अकेला छोड़ गया 16 साल का लाडला, कमरे में इस हाल में मिली देह
कमरे में निर्जिव मिला 16 साल का बेटा
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिसने ना सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। 16 साल के लड़के का शव कमरे में चुन्नी के बने फंदे से लटका हुआ मिला है। किशोर ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अंदाजा परिवार को भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिल जानकारी के अनुसार यह घटना सोलन जिला के परवाणू के रामबाग सेक्टर 4 की है। यहां एक 16 साल के लड़के का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है। महज 16 साल की उम्र में इस तरह से चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। किशोर ने यह खौफनाक कदम उस समय उठाया, जब वह घर में अकेला था। मृतक युवक की पहचान 16 वर्षीय शगुन कुमार पुत्र अंजू कुमार निवासी परवाणू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने होशियार सिंह को नहीं दी पेंशन, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार; पूछा- क्यों नहीं हुआ भुगतान
बताया जा रहा है कि शगुन कुमार के पिता अंजू कुमार बद्दी में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वहीं शगुन की मां भी पास ही की एक फैक्ट्री में काम करती है। घटना के समय दोनों अपने अपने काम पर गए थे। वहीं शगुन के दो छोटे भाई बहन स्कूल गए थे। जब दोनों छोटे भाई बहन स्कूल से लौटे तो उन्होंने अपने बड़े भाई को कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पड़ोसियों को दी।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन! अब साल में दो बार होंगी दिव्यांगजनों की भर्ती, नियमों में बदलाव
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पिता और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना परवाणू पुलिस टीम व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि किशोर ने कमरे में रखे ड्रम को डबल बेड पर रखकर फंदा लगाया था। कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। गवाहों और परिजनों के अनुसार पिछले कुछ समय से शगुन मानसिक तनाव में था लेकिन परिवार को कभी अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे पेंशनर, डीए चोर गद्दी छोड़ के लगाए नारे
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं गांव के लोग भी इस घटना से काफी स्त्बध हैं।