#अपराध
May 15, 2025
हिमाचल: ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरता था पेट, रोता बिलखता छोड़ गया; पसरा मातम
पेड़ से ल*ट*की मिली देह, जमीन को छू रहे थे पैर, मां ने जताया संदेह
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों की संदिग्ध मौत हो रही है। वहीं कई लोग छोटी छोटी परेशानियों से हार मान कर अपनी जिंदगी को ही खत्म कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर और बिलासपुर सीमा पर मलेहडा गांव से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
बड़ी बात यह है कि व्यक्ति का शव जिस पेड़ से लटका हुआ मिला है, उसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं है। पेड़ पांच से छह फीट ही ऊंचा था और फंदे पर लटके व्यक्ति के पैर जमीन को छू रहे थे। ऐसे में परिवार को व्यक्ति की आत्महत्या पर संदेह है। मृतक की मां ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं लोगों के मन भी यह सवाल उठ रहा है कि अगर पैर जमीन को छू रहे थे, तो फिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई।
यह भी पढ़ें : मिलिए हिमाचल शिक्षा बोर्ड की टॉपर साइना ठाकुर से- 99.43% अंक के साथ झटका पहला स्थान
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हमीरपुर जिला के बड़सर पुलिस थाना से सामने आया है। मृतक व्यक्ति ट्रैक्टर चलाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालता था। लेकिन अचानक व्यक्ति की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। गुरदीप सिंह पिछली रात से ही लापता था।
बताया जा रहा है कि गुरदीप सिंह बीती रात को घर नहीं लौटा था। जिसके बाद से उसके परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। रात को काफी देर तक तलाश करने के बाद भी जब गुरदीप नहीं मिला तो परिवार और ग्रामीण आज गुरुवार सुबह फिर से उसकी तलाश में निकले। इस दौरान जब लोग गुरदीप को ढूंढते हुए श्मशान घाट के रास्ते पर गए, तो वहां उन्हें पेड़ से फंदे पर लटका हुआ गुरदीप मिला।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुंरत ही बड़सर पुलिस को दी। बड़सर पुलिस को सूचना मिलने पर डीएसपी लालमन शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। वहीं परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। मृतक की मां ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें : HRTC के पास लांग रूट पर भेजेने को नहीं हैं वोल्वो बसें, 12 इंटर स्टेट रूट किए बंद; जानें कौन-कौन से
डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।