#अव्यवस्था
May 15, 2025
HRTC के पास लांग रूट पर भेजेने को नहीं हैं वोल्वो बसें, 12 इंटर स्टेट रूट किए बंद; जानें कौन-कौन से
धर्मशाला और पालमपुर से बंद किए इंटर स्टेट लांग रूट
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में वोल्वो बसों की कमी आम जनता पर भारी पड़ने वाली है। कांगड़ा जिला के धर्मशाला और पालमपुर से दिल्ली सहित अन्य राज्यों को जाने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। एचआरटीसी ने धर्मशाला और पालमपुर से बाहरी राज्यों को चलने वाले करीब एक दर्जन से अधिक बस रूट बंद कर दिए हैं। एचआरटीसी ने इसका कारण वोल्वो बसों की कमी बताया है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने पालमपुर के आठ और धर्मशाला के छह लंबे रूटों पर बस सेवाएं फिलहाल बंद कर दी हैं। एचआरटीसी के इस फैसले का असर विभाग की अपनी आर्थिकी पर भी पड़ने वाला है, क्योंकि परिवहन निगम की आय का प्रमुख साधन लॉंग रूट ही हैं। घाटे में चल रहे एचआरटीसी के लिए एक साथ 14 रूट बंद करना उनकी आर्थिक स्थिति को और भी बिगाड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सनकी पति ने हथौड़े से ली पत्नी की जा*न- आंगन में खोदा गड्ढा, फिर फैलाई झूठी अफवाह
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी में जो भी वोल्वो बसें हैं, वह काफी पुरानी हो चुकी है। यह बसें अपनी बुक वेल्यू पूरी कर चुकी हैं। ऐसे में यह बसें अकसर बीच सड़क पर खराब हो जाती हैं और उससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एचआरटीसी को भी यात्रियों की सुविधा के लिए और बसों की व्यवस्था करनी पड़ती है। ऐसे में एचआरटीसी ने लगभग 14 लांग रूटों को बंद करने का फैसला लिया है।
एचआरटीसी द्वारा धर्मशाला और पालमपुर के बंद किए अधिकतर रूटों में दिल्ली, चंडीगढ, हरिद्वार सहित कई अन्य जगहों के हैं। इन रूटों पर वोल्वो बसें बंद होने से अब लोगों को हिमाचल से बाहर जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। हालांकि एचआरटीसी के इस फैसले का निजी बस ऑपरेटरों को बिना किसी मेहनत के ही फायदा मिलने वाला है।
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी नई बसें खरीद रहा है। जिसमें अधिकतर इलेक्ट्रिक बसें शामिल रहेंगी। लेकिन जब तक एचआरटीसी के बेड़े में नई बसें शामिल नहीं हो जाती, तब तक इन बस रूटों के अलावा और भी कई रूट बंद हो सकते हैं। जिससे आने वाले समय में आम जनता की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।