#उपलब्धि

May 15, 2025

हिमाचल : अथर्व राणा ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, प्रदेशभर में पाया 9वां स्थान

इस बार कई लड़कियों ने फिर बाजी मारी है

शेयर करें:

Atharv Rana

मंडी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस बार भी कई लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। बताते चलें कि इसी कड़ी में जिला मंडी के जोगिंदरनगर के अथर्व राणा ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है।

9वां स्थान किया हासिल

जोगिंदरनगर के अथर्व राणा ने कमाल कर दिखाया है। अथर्व ने 98.29% अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में 9वां स्थान हासिल किया है, जिससे पूरे मंडी जिले, खासकर जोगिंदरनगर क्षेत्र में गर्व की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें : सतलुज में फंसे दो मासूम, चीख-पुकार से दहला इलाका- पावर प्रोजेक्ट बंद कर बाहर निकाले

असेंट पब्लिक स्कूल में पढ़ता है अथर्व

अथर्व राणा असेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्रिज मंडी, जोगिंदरनगर के होनहार छात्र हैं और मूल रूप से गांव पंजालतर, डाकघर कुठेरा, तहसील जोगिंदरनगर, जिला मंडी के निवासी हैं। उनकी इस शानदार सफलता ने छोटे से गांव को राज्य की टॉपर्स लिस्ट में ला खड़ा किया है।

परिवार और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा

अथर्व की सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षकों की मेहनत और सहयोग भी अहम रहा है। उनके पिता नाग देव जोगिंदरनगर ट्रेजरी विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता पाली शानन क्षेत्र में अध्यापक हैं। परिवार ने शिक्षा को प्राथमिकता दी और अथर्व ने उसे अपनी लगन से साकार किया।

यह भी पढ़ें : HP बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी- यहां करें चैक

स्कूल और क्षेत्र में खुशी की लहर

स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने अथर्व की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। पूरे क्षेत्र में मिठाइयां बांटी गईं और सोशल मीडिया पर भी अथर्व को बधाइयों का तांता लग गया है।

 प्रेरणा बना अथर्व

अथर्व राणा की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर राज्य टॉपर्स की सूची में आना साबित करता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो मंजिल दूर नहीं। अथर्व ने अब विज्ञान संकाय से आगे पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है और भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा जताई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख