#अपराध
September 18, 2025
हिमाचल: विधायक जी...मेरा बच्चा बीमार है- 10 हजार भेज दो प्लीज: पैसे मिले तो खरीद लिया मोबाइल
महिला ने बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर विधायक से ठगे पैसे
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने ना सिर्फ इंसानियत को शर्मसार कर दिया, बल्कि बिना किसी स्वार्थ के मदद करने वाले लोगों को भी यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह जिसकी मदद कर रहे हैं, वह मदद का हकदार है भी या नहीं। मामला हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर से सामने आया है।
यहां एक महिला ने मदद की भावना का नाजायज फायदा उठाकर स्थानीय विधायक को ही अपना निशाना बना लिया। मामला तब उजागर हुआ जब सलौणी क्षेत्र की एक महिला जिसने खुद को पंजाब निवासी बताते हुए बताया कि उसका बेटा गंभीर रूप से बीमार है, ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से मदद की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 119 शिक्षक लापरवाह, प्रमोशन के 28 दिन बाद भी नहीं किया ज्वॉइन, अब निरस्त होगी पदोन्नति
महिला ने फोन पर रोते हुए विधायक से कहा कि उसे तत्काल इलाज के लिए 10,000 रुपए की आवश्यकता है। मानवता के नाते विधायक ने बिना समय गंवाए यह राशि उसके बैंक खाते में भेज दी। लेकिन मामला तब संदिग्ध लगा जब दोबारा उस नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि वह नंबर किसी दुकानदार का है और प्राप्त राशि से महिला ने मोबाइल फोन खरीद लिया है।
विधायक कार्यालय द्वारा की गई जांच में यह बात भी सामने आई कि उक्त महिला इससे पहले भी कई बार अलग.अलग बहानों से आर्थिक मदद मांग चुकी है। कभी पति के एक्सीडेंट का बहाना, तो कभी सिलेंडर फटने से बच्चों के घायल होने की झूठी कहानी बनाकर 50,000 रुपये तक की मांग की गई। यहां तक कि उसने यह भी दावा किया था कि बच्चे के इलाज के लिए 5 लाख रुपये एकत्र हो चुके हैं, पर 50 हजार की कमी रह गई है। जब इस दावे की सच्चाई जानने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर जांच की गई तो ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई।
यह भी पढ़ें : आपदा से घिरे हिमाचल को राम भरोसे छोड़- CM सुक्खू लंदन रवाना, पत्नी-बेटियों को भी ले गए साथ
वहीं एक अन्य मामले में विधायक कार्यालय को एक फोन कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि हमारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बेल के लिए पैसे चाहिए। छानबीन करने पर फोन नंबर चुराह (चम्बा) क्षेत्र का निकला और जांच में इस मामले के पीछे भी वही महिला निकली।
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर हैं, लेकिन कुछ लोग इस भावना का दुरुपयोग करके समाज को धोखा देने का प्रयास करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि संबंधित महिला का नंबर अब ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, लेकिन वह लगातार नए.नए नंबरों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें : यूथ कांग्रेस ने कंगना को दिखाए काले झंडे, 'गो बैक- You Are Late' के लगाए नारे; जानें कारण
विधायक ने आम लोगों से भी अपील की कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति की ओर से यदि आर्थिक सहायता की मांग की जाए, तो पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ऐसी गतिविधियां आगे भी जारी रहीं तो पुलिस प्रशासन की मदद लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के मामले न केवल सामाजिक भरोसे को चोट पहुंचाते हैं, बल्कि उन असली जरूरतमंदों को भी नुकसान पहुंचाते हैं, जिनके लिए समाज और प्रशासन की मदद जीवन रेखा बन सकती है।