#अपराध
January 17, 2026
हिमाचल : जाली मसाज सेंटर का भंडाफोड़, दर्द मिटाने के लिए ग्राहकों को देते थे इंजेक्शन और...
सेंटर के पास न तो कोई पंजीकरण और न ही ड्रग्स लाइसेंस
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्रग्स विभाग ने एक अवैध रूप से चल रहे मसाज सेंटर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई शहर के कोसरियां वार्ड में की गई, जहां लंबे समय से बिना किसी वैध अनुमति और लाइसेंस के मसाज सेंटर संचालित किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ड्रग्स विभाग को इस मसाज सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब विभागीय टीम मौके पर पहुंची, तो जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सेंटर के पास न तो कोई पंजीकरण था और न ही ड्रग्स लाइसेंस या स्वास्थ्य विभाग की मान्यता। हैरानी की बात यह रही कि यहां मसाज की आड़ में लोगों को दवाइयां और इंजेक्शन तक लगाए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कार-ट्रक की टक्कर में महिला की मौ*त, बेटी के सिर से उठा मां का साया- अकेला पड़ा पति
जांच के दौरान सामने आया कि मसाज सेंटर का संचालक या वहां मौजूद व्यक्ति न तो किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्रीधारी था और न ही उसके पास दवाइयां रखने और देने की कोई कानूनी अनुमति थी। इसके बावजूद मरीजों को दर्द से राहत देने के नाम पर पेन किलर इंजेक्शन और दवाइयां दी जा रही थीं। यह सीधे तौर पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट और स्वास्थ्य नियमों का गंभीर उल्लंघन माना जा रहा है।
छापेमारी के दौरान ड्रग्स विभाग और पुलिस टीम ने मसाज सेंटर से पांच पेन किलर इंजेक्शन बरामद किए। इसके अलावा पेन किलर टैबलेट, कैल्शियम की गोलियां, जेल समेत करीब 22 तरह की दवाइयां भी मिलीं। इन सभी दवाइयों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : आज बिगड़ेगा हिमाचल का मौसम, बारिश व बर्फबारी के पूरे-पूरे आसार; कोल्ड वेव का अलर्ट जारी
ड्रग्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिना प्रशिक्षण और अनुमति के इंजेक्शन लगाना मरीजों की जान के साथ बड़ा जोखिम है। गलत दवा या गलत मात्रा किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकती थी। प्रारंभिक जांच से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि यह अवैध मसाज सेंटर काफी समय से संचालित हो रहा था।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अंजना देवी ने बताया कि बरामद की गई सभी दवाइयों को नियमानुसार सीज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। मसाज सेंटर के प्रबंधक के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : BIG BREAKING : हिमाचल के सरकाघाट में HRTC बस हाद*से का शिकार, 15 से 18 लोग थे सवार
साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में दवाइयां कहां से लाई जा रही थीं और इसके पीछे कहीं कोई संगठित नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।