#हादसा

January 17, 2026

BIG BREAKING : हिमाचल के सरकाघाट में HRTC बस हाद*से का शिकार, 15 से 18 लोग थे सवार

घायलों को निजी वाहनों के जरिए पहुंचाया अस्पताल

शेयर करें:

HRTC Bus

मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में गोभड़ता–निली मार्ग पर एचआरटीसी की एक बस हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना समसौह पंचायत के हवाणी गांव के पास हुई, जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे फिसलते हुए खेतों में जा गिरी। हादसे में 15 से 18 यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया।

चालक ने खोया बस से नियंत्रण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की यह बस गोभड़ता से मसेरन होते हुए सरकाघाट की ओर जा रही थी। सुबह करीब आठ बजे हवाणी गांव के समीप अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया, जिसके चलते यह हादसा हो गया।

 

यह भी पढ़ें : अपने विभाग से मतलब रखें विक्रमादित्य.. खड़गे से मिलने के बाद CM सुक्खू की PWD मंत्री को फटकार

 

उस समय बस में लगभग 15 से 18 यात्री सवार थे। हादसे में बस चालक को अपेक्षाकृत ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं। राहत की बात यह रही कि अधिकतर यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी के भी जान को खतरा नहीं है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

घायलों को निजी वाहनों के जरिए पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और निजी वाहनों के जरिए उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के इस मंत्री ने भी विक्रमादित्य को दिखाया आईना, कहा- अधिकारियों से चलता है प्रदेश; दी ये नसीहत

 

प्रशासन और पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल लाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई या किसी अन्य वजह से।

बीते दस दिनों में और बढ़े हादसे

गौरतलब है कि बीते करीब दस दिनों में हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों और अन्य आपदाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। 8 जनवरी के बाद से सिरमौर के हरिपुरधार में हुए बस हादसे में 14 लोगों की मौत, मंडी जिले में बस और कार दुर्घटना में तीन लोगों की जान जाना, कांगड़ा के बैजनाथ में कार के खाई में गिरने से चार युवकों की मौत और चंबा जिले में हादसे में दो लोगों की जान जाना शामिल है। इसके अलावा अर्की और सिरमौर में दो बड़े अग्निकांड की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।

 

इस खबर से संबंधित जो भी जानकारी मिलेगी अपडेट कर दी जाएगी....

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख