#हादसा

January 17, 2026

हिमाचल में कार-ट्रक की टक्कर में महिला की मौ*त, बेटी के सिर से उठा मां का साया- अकेला पड़ा पति

विधायक डॉ. जनक राज की क्लासमेट थी महिला

शेयर करें:

Road Accident

सोलन। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। आए दिन इन हादसों में लोगों की जान जा रही है और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में सोलन जिले से एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ट्रक और कार में जोरदार टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सोलन जिले के कालका–शिमला नेशनल हाईवे पर जाबली स्थित एचईपीएल कंपनी गेट के पास बीते शुक्रवार को पेश आया। बताया जा रहा है कि विद्युत बोर्ड सोलन में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) सुरेंद्र पाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में परवाणू से सोलन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जाबली के पास कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दूसरी लेन में चली गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

 

यह भी पढ़ें : आज बिगड़ेगा हिमाचल का मौसम, बारिश व बर्फबारी के पूरे-पूरे आसार; कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

एयरबैग खुलने के बाद भी तीनों घायल

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए, लेकिन इसके बावजूद कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। टक्कर के चलते कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया। हादसे में कार और ट्रक दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत

अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की हालत लगातार गंभीर बनी रही और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान कविता गोस्वामी उम्र 44 साल  पत्नी सुरेंद्र पाल, निवासी सरकारी कॉलोनी, लक्कड़ बाजार, सोलन के रूप में हुई है। कविता गोस्वामी सोलन के सरकारी अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थीं।

 

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING : हिमाचल के सरकाघाट में HRTC बस हाद*से का शिकार, 15 से 18 लोग थे सवार

 

वहीं, सुरेंद्र पाल और उनकी 15 वर्षीय बेटी कनिका का अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। महिला की मौत की पुष्टि ईएसआई अस्पताल परवाणू की प्रभारी ज्योति कपिल ने की है।

मृतका विधायक की बचपन की सहपाठी

बताया जा रहा है कि मृतक कविता गोस्वामी भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. जनक राज की बचपन की क्लासमेट थीं। विधायक डॉ. जनक राज ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 

यह भी पढ़ें : अपने विभाग से मतलब रखें विक्रमादित्य.. खड़गे से मिलने के बाद CM सुक्खू की PWD मंत्री को फटकार

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार या वाहन से नियंत्रण खोना मानी जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएंगे।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर कालका–शिमला नेशनल हाईवे पर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही और तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख