#अपराध
March 4, 2025
हिमाचल : घर को बना रखा था नशे का अड्डा, नकदी और खेप समेत अरेस्ट हुआ तस्कर
सिरमौर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशा दिन प्रतिदिन अपने पैर पसारता जा रहा है। जिसके चलते हिमाचल पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रखा है। साथ ही नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश पुलिस को जिला सिरमौर में एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक व्यक्ति को चिट्टा (हेरोइन) बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम गश्त पर थी। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वाल्मीकि नगर नाहन निवासी सोहन लाल पुत्र अमर नाथ बहुत ज्यादा समय से अपने घर में हेरोइन बेचने का अवैध धंधा चला रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापा मारा। जब पुलिस ने घर की गहन तलाशी ली तो वहां से 11.8 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और ₹11,900 नकद बरामद किए गए।
पुलिस टीम तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ NDPS (Narcotic Drugs Psychotropic Substances) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी नशे की सप्लाई कहां से लाता था और किन-किन लोगों को बेचता था। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस अवैध कारोबार में कोई और लोग भी शामिल हैं या नहीं।
सिरमौर पुलिस इस वर्ष अब तक NDPS एक्ट के तहत 42 मामले दर्ज कर चुकी है, जिसमें 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस की नशे के खिलाफ जारी मुहिम की सफलता को दर्शाती है।
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके। सिरमौर पुलिस का यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके।