#अपराध
March 4, 2025
हिमाचल : दोस्त के साथ घूमने गया था युवक, नहीं लौटा वापस- तलाश में भटक रहे परिजन
तीन दिन से घर नहीं लौटा युवक, काफी परेशान हैं परिजन
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां पांवटा साहिब उपमंडल में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं और बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।
बताया जा रहा है कि युवक पिछले तीन दिनों से लापता है। युवक के परिजनों ने पुलिस से बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। युवक के परिजन उसके सही-सलामत घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।
लापता युवक की पहचान निखिल के रूप में हुई है। परिजनों ने सोशल मीडिया पर निखिल की फोटो शेयर की है और लोगों से निखिल को ढूंढने में मदद करने की अपील की है। परिजनों ने अपना मोबाइल नंबर पर शेयर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 1 मार्च को निखिल अपने दोस्त के साथ सतौन घूमने गया था। मगर उसके बाद से वो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और सभी जान-पहचान वालों के यहां निखिल की तलाश की, लेकिन किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं था। परिजन बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर निखिल ऐसे किसी को बिना कुछ बताए कहां चला गया है।
परिजनों ने थक हार कर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज करवाई। साथ ही सोशल मीडिया पर निखिल की तस्वीर साझा कर स्थानीय लोगों से अपील की कि वो निखिल की तस्वीर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि जल्द से जल्द निखिल का पता चल सके। परिजनों ने लोगों ने अपील की है कि अगर किसी को भी निखिल के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वो 7818006018 नंबर पर संपर्क करें।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम भी युवक की तलाश में जुट घई है। पुलिस टीम द्वारा संभावित जगहों पर युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने अन्य थानों में भी लापता युवक की फोटो भेज दी है। पुलिस टीम ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही युवक का पता लगा लिया जाएगा।