#अपराध

January 17, 2026

हिमाचल : नशेड़ी बेटे ने चिट्टे के लिए बेच डाली सोने की बालियां, पुलिस ने धरा तो उगला सच

आरोपी की निशानदेही पर ली थी ठिकाने की तलाशी

शेयर करें:

Chitta Case

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशा किस कदर अपनी जड़े मजबूत कर रहा है ? इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, कुछ नशेड़ी अपने घर के जेवरात तक बेच रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। जहां एक नशेड़ी ने चिट्टा लेने के लिए अपनी मां की सोने की बालियां ही बेच डाली।

चंडीगढ़ से लेकर आए थे चिट्टा

मिली जानकारी के अनुसार, बीती 13 और 14 जनवरी की दरम्यानी रात कंडाघाट क्षेत्र में रजत शरकोट निवासी गांव गाहन (ननखड़ी), अविनाश सूद निवासी नारकंडा और निखिल निवासी गांव भराड़ा (ठियोग) को 11 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। तीनों को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि वे यह नशीला पदार्थ चंडीगढ़ से लेकर आए थे।

 

यह भी पढ़ें : जाली मसाज सेंटर का भंडाफोड़, दर्द मिटाने के लिए ग्राहकों को देते थे इंजेक्शन और...

मुख्य सप्लायर सेक्टर-38 से अरेस्ट

गहन पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि चिट्टा खरीदने के लिए निखिल ने अपनी मां की सोने की बालियां चंडीगढ़ में बेच दी थीं। इस अहम खुलासे के बाद पुलिस ने गुरुवार को चंडीगढ़ में दबिश देकर मुख्य सप्लायर दीपक, निवासी डड्डूमाजरा कॉलोनी, सेक्टर-38 को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कार-ट्रक की टक्कर में महिला की मौ*त, बेटी के सिर से उठा मां का साया- अकेला पड़ा पति

आरोपी की निशानदेही पर ली थी ठिकाने की तलाशी

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर उसके ठिकाने की तलाशी ली गई, जहां से करीब 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस ने वह सोने की बालियां भी बरामद कर ली हैं, जिन्हें आरोपी ने अपनी गाड़ी में छिपाकर रखा हुआ था।

 

यह भी पढ़ें : आज बिगड़ेगा हिमाचल का मौसम, बारिश व बर्फबारी के पूरे-पूरे आसार; कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

और भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां

पुलिस ने मुख्य आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान उससे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि वह किन-किन क्षेत्रों में चिट्टे की सप्लाई करता था और इस नशा नेटवर्क में उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख