#अपराध

June 21, 2025

हिमाचल के डिप्टी सीएम - MLA को धमकाने वाला शू*टर गिरफ्तार, इंजीनियरिंग की कर चुका है पढ़ाई

सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम और विधायक को दी थी धमकी

शेयर करें:

Mukesh Agnihotri Congress MLA

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान शार्प शूटर नबाईं वाला नामक फेसबुक अकाउंट से की गई, जिसने विवादित टिप्पणियों से हड़कंप मचा दिया था।

 

यह गिरफ्तारी हरोली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण कुमार की शिकायत पर की गई है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की पहचान की और उससे संपर्क कर उसे सरेंडर करने को कहा गया, जिसके बाद उसने हरोली थाने में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: डैम में तैरती मिली व्यक्ति की देह, कौन है और कैसे गई जान; बनी पहेली

युवक ने की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई

बताया जा रहा है कि यह युवक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने यह पोस्ट अपनी मर्जी से फेसबुक पर डाली थी, या किसी के दवाब या इसके पीछे किसी बड़े साजिशकर्ता का हाथ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।

 

यह भी पढ़ें:  हिमाचल के डिप्टी सीएम-विधायक को धमकाने वाले शूटर ने मांगी माफी, जानें क्या लिखा

युवक मांग चुका है माफी

बता दें कि फेसबुक पर जान से मारने की वाले कमेंट्स लिखने के बाद जब इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। तो उसके बाद युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। उसने कहा कि था कि उससे यह गलती अनजाने में हुई और आगे से वह ऐसा व्यवहार नहीं दोहराएगा। हालांकि, यह माफीनामा एफआईआर दर्ज होने के बाद सामने आया, जिससे पुलिस युवक की मंशा और उसके पीछे की प्रेरणा की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने मानी बेरोजगारों की मांग - TGT भर्ती में आयु सीमा बढ़ाई, अधिसूचना जारी

क्या है पूरा मामला

मामले की शुरुआत 19 जून को हुई, जब फेसबुक पर कुख्यात गैंगस्टर अमरीश राणा की गिरफ्तारी से संबंधित एक पोस्ट डाली गई। इस पर एक यूजर दिलीप कुमार ने लिखा— “दोबारा तलवार की मांग कर रही है पब्लिक।” इसी पोस्ट पर 'शार्प शूटर नबाईं वाला' नामक अकाउंट से प्रतिक्रिया आई— “इस बार किसी पॉलिटिशियन पर ही चलेगी।” जब एक अन्य यूजर ने पूछा “किस जुर्म में?”, तो युवक ने जवाब दिया— “वो डिप्टी और विधायक राकेश कालिया ही जाने।” यही टिप्पणियां धमकी के रूप में देखी गईं और वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। 20 जून को शिकायत दर्ज हुई और तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की कार सड़क से फिसलकर नदी में गिरी, परिवार के पांच लोग थे सवार

अमरीश राणा से कनेक्शन की जांच

पुलिस केवल धमकी तक सीमित नहीं है, बल्कि अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी युवक का किसी प्रकार का संबंध गैंगस्टर अमरीश राणा से है। उल्लेखनीय है कि राणा को हाल ही में जेल से रिहा किया गया था लेकिन फिर अवैध खनन विवाद में गिरफ्तार कर लिया गया। चूंकि आरोपी युवक की टिप्पणियां राणा से जुड़ी पोस्ट पर आई थीं, इसलिए यह संदेह भी गहराता जा रहा है कि कहीं यह धमकी किसी गैंग से जुड़े इशारे पर तो नहीं दी गई।

 

यह भी पढ़ें : "हिमाचल पुलिस भर्ती में हुई है धांधली और नकल"- लड़की ने खोली पोल, बताया परीक्षा केंद्र में क्या चल रहा था

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और उसके मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट्स और संपर्कों की गहन छानबीन कर रही है। यह जांच यह स्पष्ट करने के लिए की जा रही है कि आरोपी ने यह पोस्ट स्वेच्छा से डाली थी या उसके पीछे कोई बड़ी साजिश काम कर रही थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसे मामलों में सोशल मीडिया की निगरानी अब और भी जरूरी हो गई है ताकि समय रहते ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख