#अपराध
December 31, 2025
हिमाचल में डिलिवरी बॉय ने पहले पिया फिनाइल- फिर पंखे से झू*ला, परिवार ने खोया कमाऊ बेटा
कुछ समय से मानसिक तनाव में था अमन
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भी बीते कुछ समय से मानसिक तनाव से लोगों द्वारा खौफनाक कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते वो अपनी जान देने तक से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, जहां एक 23 वर्षीय युवक ने पहले फिनाइल का सेवन किया और फिर पंखे से लटककर फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन सुबह अमन नाम का युवक किसी व्यक्ति से मोबाइल फोन पर लगातार बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसके माता-पिता घर से बाहर चले गए थे, जबकि छोटा भाई मनीष घर पर ही मौजूद था।
यह भी पढ़ें : NEW YEAR से पहले हिमाचल में सनसनी : चार दोस्तों ने होटल मालिक पर किया ह*मला- मौके से फरार
सुबह करीब 7:45 बजे मनीष ने अमन को उल्टियां करते देखा और घर में तेज दुर्गंध महसूस की। पूछने पर अमन ने बताया कि उसने फिनाइल पी लिया है, जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया।
मनीष ने उसे दरवाजा बंद करने से रोकने की कोशिश की और तुरंत अपनी मां को बुलाने बाहर चला गया। जब कुछ देर बाद मां और मनीष वापस लौटे, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांकने पर उन्होंने अमन को दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत था HRTC कंडक्टर, टिकट काटना भूला- फ्लाइंग टीम देख हुआ फरार
इसके बाद आसपास के लोगों और अमन के पिता को सूचना दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मनीष ने दरवाजे की लोहे की जाली तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और अमन के गले से फंदा काट दिया। अमन को तुरंत बेहोशी की हालत में आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अमन उन्नाव पुत्र वीरेंद्र उन्नाव उम्र 23 साल के रूप में हुई है। अमन मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था और वर्तमान में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ शिमला के कोमली बैंक क्षेत्र के पास रह रहा था।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल- नया रोस्टर होगा जारी, बदलेंगी कई सीटें
वह एक निजी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता था। बालूगंज थाना पुलिस ने आईजीएमसी के शवगृह में शव का बाहरी निरीक्षण और फोटोग्राफी करवाई, जिसमें गर्दन पर फांसी के निशान पाए गए। मृतक के माता-पिता और भाई के बयान दर्ज किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमन पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस का कहना है कि उसने पहले फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया और बाद में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने किसी भी व्यक्ति पर संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम करवाया और बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है।