#अपराध

December 31, 2025

ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत था HRTC कंडक्टर, टिकट काटना भूला- फ्लाइंग टीम देख हुआ फरार

HRTC प्रशासन ने कंडक्टर को किया सस्पेंड

शेयर करें:

DRUNKED HRTC BUS CONDUCTOR

हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी HRTC बस के ड्राइवरों-कंडक्टरों को लेकर आए दिन कोई ना कोई मामला सामना आता रहता है। हाल ही में HRTC बस में हुए थप्पड़ कांड के बाद अब एक और मामला हमीरपुर डिपो से सामने आया है।

 

यहां ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत होकर बस संचालन करने, यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करवाने और जांच टीम से उलझने जैसी गंभीर घटनाओं ने न केवल निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं- बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।

नशे की हालत में धुत कंडक्टर

जानकारी के अनुसार, HRTC हमीरपुर डिपो की अमरोह-हमीरपुर रूट की बस में तैनात कंडक्टर सुनील कुमार को नशे की हालत में ड्यूटी करते हुए पकड़ा गया।

 

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल- नया रोस्टर होगा जारी, बदलेंगी कई सीटें

 

यह बस जब डेरा परोल के पास पहुंची तो क्षेत्रीय फ्लाइंग स्क्वायड के इंस्पेक्टर सुरेश ने नियमित जांच के तहत बस को रोका। टिकट चेकिंग के दौरान सामने आया कि तीन यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। ये यात्री तरक्वाड़ी से हमीरपुर आ रहे थे और इनकी कुल टिकट राशि करीब 170 रुपये बनती थी।

फ्लाइंग टीम देख हुआ फरार

जब जांच अधिकारी ने परिचालक से बिना टिकट सवारियों के बारे में पूछताछ की, तो वह टिकट मशीन वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। इस अप्रत्याशित हरकत से मामला और गंभीर हो गया। तत्काल इसकी सूचना निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद निगम की दूसरी टीम ने कुछ दूरी पर परिचालक को पकड़ लिया और उसे भोरंज थाना लाया गया।

 

यह भी पढ़ें : ट्रक चालक ने 15 वर्षीय लड़की से की नीचता, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

 

यात्रियों ने भी इस दौरान आरोप लगाए कि परिचालक ने शराब का सेवन कर रखा था। इन आरोपों की पुष्टि के लिए परिचालक का भोरंज अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया, जहां मेडिकल रिपोर्ट में शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद यात्रियों को वैकल्पिक बस से हमीरपुर भेजा गया, ताकि उन्हें आगे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

HRTC कंडक्टर को किया सस्पेंड

मामले को गंभीरता से लेते हुए HRTC प्रबंधन ने कंडक्टर सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। हमीरपुर के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे की हालत में ड्यूटी करना और यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करवाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नए साल पर रात भर चलेगा जश्न, पर्यटकों का उमड़ा सैलाब- पुलिस अलर्ट

इसी बीच एचआरटीसी से जुड़ा एक और मामला भी सामने आया है, जिसने निगम की छवि को नुकसान पहुंचाया है। हाल ही में एक कंडक्टर द्वारा चेकिंग टीम के साथ हाथापाई और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना को लेकर संबंधित पुलिस थाना में FIR दर्ज करवाई गई है।

महिला के पास नहीं थी टिकट

मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने बताया कि इस घटना में एक महिला यात्री के पास टिकट नहीं थी। जब चेकिंग टीम ने नियमों के तहत कार्रवाई करनी चाही, तो कंडक्टर ने टीम से बहस शुरू कर दी, जो बाद में हाथापाई और मारपीट में बदल गई। यह कंडक्टर बिलासपुर डिपो से संबंधित है, जिसके खिलाफ पहले से ही 26 विभिन्न मामले दर्ज हैं। सभी मामलों की जांच अभी चल रही है।

नहीं किया जाएगा समझौता

इन लगातार सामने आ रहे मामलों ने HRTC प्रबंधन को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया है। निगम का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा, ईमानदारी और निगम की साख से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। भविष्य में ऐसे मामलों पर और कड़ी निगरानी रखने के साथ-साथ दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख