#अपराध
December 31, 2025
NEW YEAR से पहले हिमाचल में सनसनी : चार दोस्तों ने होटल मालिक पर किया ह*मला- मौके से फरार
नौसेना से सेवानिवृत्त हैं घायल होटल मालिक
शेयर करें:

मंडी। नए साल के जश्न से पहले जहां पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कल देर शाम हराबाग क्षेत्र में एक निजी होटल के भीतर मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जब चार लोगों ने होटल मालिक पर चाकू से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार देर शाम एक स्विफ्ट डिजायर कार होटल के बाहर आकर रुकी, जिसमें एक किन्नर और तीन युवक सवार थे। चारों होटल के भीतर आए और भोजन का ऑर्डर दिया।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत था HRTC कंडक्टर, टिकट काटना भूला- फ्लाइंग टीम देख हुआ फरार
होटल में भीड़ अधिक होने के कारण खाने में कुछ देरी हुई, जिस पर आरोपी शोर-शराबा करने लगे। शोर सुनकर कैश काउंटर पर मौजूद होटल मालिक ललित ने उन्हें शांत रहने को कहा। इसी बात पर चारों आरोपी भड़क गए और कैश काउंटर तक पहुंचकर बहस करने लगे। आरोप है कि किन्नर ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जबकि दो युवकों के हाथों में चाकू थे।
स्थिति बिगड़ती देख होटल मालिक ललित ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे आरोपी और उग्र हो गए और उन्होंने ललित को जबरन बाहर खींच लिया।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल- नया रोस्टर होगा जारी, बदलेंगी कई सीटें
होटल कर्मचारी सचिन वर्मा ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। जब सचिन पुलिस को सूचना देने के लिए अंदर गया, उसी दौरान आरोपियों ने ललित के पेट में चाकू से हमला कर दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी कार में सवार होकर सुंदरनगर की ओर फरार हो गए। घायल ललित सुंदरनगर निवासी हैं और भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त बताए जा रहे हैं। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें : ट्रक चालक ने 15 वर्षीय लड़की से की नीचता, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। नववर्ष से ठीक पहले हुई इस घटना ने सुंदरनगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।