#अपराध
April 25, 2025
BREAKING हिमाचल: डीसी ऑफिस चंबा को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली करवाया भवन
ई मेल से भेजी धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट
शेयर करें:
चंबा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद अब चंबा जिला उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उपायुक्त कार्यालय को यह धमकी ई मेल के माध्यम से दी गई है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। धमकी की ई मेल मिलने के बाद एहतियात के तौर पर उपायुक्त कार्यालय को खाली करवा दिया गया है।
बता दें कि चंबा जिला उपायुक्त को यह धमकी भरी ई मेल बीते रोज 24 अप्रैल को मिली थी। जिसमें डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आनन फानन में डीसी कार्यालय को खाली करवा दिया गया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
डीसी कार्यालय में भारी पुलिस के साथ साथ खोजी कुत्तों के साथ परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लेकिन फिर भी जांच में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बार बार मिल रही धमकियों के बाद से सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : सिंधु जल समझौते के रद्द होने से भारत का पावर हब बन सकता है हिमाचल, जानें कैसे
पुलिस का साइबर सेल धमकी भरी ई मेल से संबंधित जानकारी जुटाने में जुटा हुआ है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह ई मेल कहां से आई है। प्रारंभिक जांच में आशंका व्यक्त की जा रही है कि एक प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से इस ई मेल को भेजा गया है। मामले की जांच के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सहायत भी मांगी गई है, ताकि धमकी के पीछे की साजिश का पता चल सके।
इस धमकी के बाद चंबा पुलिस ने डीसी कार्यालय की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। यहां तक कि चंबा जिला में प्रवेश करने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है। डीसी कार्यालय के आसपास सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। हम हर संभावित खतरे की जांच कर रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा है।
बता दें कि डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलना कोई पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले अभी हाल ही में 16 अप्रैल को मंडी के डीसी कार्यालय और 17 अप्रैल को शिमला सचिवालय के मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों कार्यालयों को खाली करवा दिया था और गहन तलाशी ली गई थी। हालांकि उस दौरान भी दोनों कार्यालयों से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले ही आतंकवादियों ने 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकांे मंे अधिकतर पर्यटक थे, जो दूसरे राज्यों से पहलगाम ाूमने आए थे। इन पर्यटकों को आतंकियों ने उनका धर्म पूछपूछ कर गोली मारी थी। आतंकियों की इस कायरना हरकत के बाद हिमाचल सहित पूरे देश में आक्रोश है। बीते रोज हिमाचल प्रदेश में भी लोगों ने सड़कों पर उतर कर आतंकियों की इस घटना के प्रति रोष रैलियां निकाली और केंद्र सरकार से इसका जवाब देने की मांग की।
इस आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है और सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बता दंे कि चंबा जिला में एक लंबी चौडी सीमा जम्मू के साथ लगती है। ऐसे में आतंकियों के जम्मू से चंबा की सीमा में घुसने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चंबा पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।