#अपराध

April 25, 2025

हिमाचल : बाइक पर नशा सप्लाई करने जा रहे थे दो यार, रास्ते में पुलिस से हो गया सामना

पुलिस टीम को मिली थी गुप्त सूचना

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के सौदागरों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सिरमौर जिले से सामने आया है- यहां पुलिस टीम को दो नशा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस टीम ने दो लोगों को गांजे के खेप के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गांजे समेत दो तस्कर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को ये सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चेहरा कुचलकर जंगल में फेंकी महिला, सबूत मिटाने की कोशिश- तीन हुए अरेस्ट

मोटरसाइकिल पर सवार थे तस्कर

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मतरालियों क्षेत्र से देवीनगर की ओर अवैध नशे की खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए रामपुर घाट के निकट जाल बिछाया और संदिग्ध मोटरसाइकिल नंबर HP17H-4867 को रोका।

गांजे की खेप हुई बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार युवकों से 2.066 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी बाइक भी सीज कर ली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सोने की तैयारी में था परिवार, बेटे को लगा करंट का झटका और निकल गए प्राण

आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पांवटा साहिब के बंगाला बस्ती के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • सनी (32)
  • रीतिक

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार ने उजाड़ए दो परिवार, एक ही गांव से थे दोनों युवक- साथ में होगा अंतिम संस्कार

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह गांजा कहां से लेकर आए और किन लोगों को यह सप्लाई किया जाना था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य संभावित सहयोगियों और बड़े नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज किया गया है और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ ऐसी ही सख्ती जारी रहेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख