#अपराध

December 28, 2025

हिमाचल : सरकारी पार्किंग में चिट्टा ले रहे थे महिला और युवक, पुलिस ने खेप संग किए गिरफ्तार

गश्त पर थी पुलिस टीम- नशा तस्करों की मिली गुप्त सूचना

शेयर करें:

Himachal Chitta Smugglers

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी जैसा काला कारोबार दिन-प्रतिदिन अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। ये बेहद चिंताजनक बात है कि अब इस कारोबार में महिलाओं समेत हर वर्ग के लोग शामिल हैं। चंद पैसों के लालच में लोग हिमाचल के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं।

चिट्टे संग दो अरेस्ट

इसी कड़ी में ताजा मामला सिरमौर जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां पर पुलिस टीम ने एक महिला समेत दो लोगों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सरकारी पार्किंग में बैठ कर नशा ले रहे थे। पुलिस टीम को ये सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस की सप्लाई कर फरार हुए 3 तस्कर, NCB खोज में जुटी- इनाम की भी घोषणा

गश्त पर थी पुलिस टीम

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल पांवटा साहिब उपमंडल की स्पेशल डिटेक्शन टीम गश्त पर थी। जब पुलिस टीम विश्वकर्मा चौक के पास पहुंची- तो पुलिस टीम को सूचना मिली कि पांवटा साहिब स्थित MC पार्किंग की बेसमेंट में एक महिला और युवक स्मैक व हेरोइन का सेवन कर रहे हैं। साथ ही उनके पास भारी मात्रा में खेप भी मौजूद है।

चिट्टा हुआ बरामद

इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। इसी दौरान पार्किंग के बेसमेंट के मेन हॉल में बने कमरे में पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 6.56 ग्राम हेरोइन/चिट्टा भी बरामद किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पैराग्लाइिंग हाद*सा : पर्यटक के साथ पायलट ने भरी उड़ान- तकनीकी खराबी ने छीन ली जिंदगी

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी पावंटा साहिब की वाल्मीकि बस्ती के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • रेखा पत्नी साहिल
  • अमन पुत्र विजय कुमार

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मानसिक बीमार लड़की के साथ नीचता, नाले में ले गया दरिंदा- किया प्रेग्नेंट, अब हुई जेल

बड़े नेटवर्क का होगा भंडाफोड़

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 30 दिसंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वो ये खेप कहां से लेकर आए थे। पुलिस टीम आरोपियों के फोन और बैंक खातों की डिटेल गहनता से खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में नशा तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ होगा।

महिलाएं भी कर रहीं नशा तस्करी

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या के बीच चिट्टा तस्करी में अब महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी मिलने से प्रशासन चिंता में है। हाल के मामलों में पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि तस्कर अपना नेटवर्क फैलाने के लिए महिलाओं का उपयोग कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ गिरोह की पहुंच बढ़ी है बल्कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों के सामने चुनौती भी बढ़ी है।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने हिमाचल को दी 601 करोड़ की वित्तीय सहायता, दूसरी किस्त के लिए रखी ये शर्त

बड़े नेटवर्क का बन रहीं हिस्सा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में नशे के मामलों की जांच के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें महिला तस्करों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। इन मामलों में महिलाएं पैकेट छिपाने, परिवहन और डिलीवरी जैसी भूमिकाओं में कार्य कर रही पाई गईं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कई महिलाओं ने स्वीकार किया है कि आर्थिक जरूरत, दबाव या अन्य कारणों से वे इस अवैध नेटवर्क का हिस्सा बनीं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख