#अपराध
December 28, 2025
हिमाचल : चरस की सप्लाई कर फरार हुए 3 तस्कर, NCB खोज में जुटी- इनाम की भी घोषणा
मंडी के दो आरोपियों पर इनाम घोषित
शेयर करें:

शिमला। नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को और तेज करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ा कदम उठाया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अब आम जनता की मदद ली जाएगी। इसी कड़ी में चंडीगढ़ यूनिट ने तीन नशा तस्करों पर नकद इनाम घोषित किया है। जिसमें 2 आरोपी हिमाचल प्रदेश से भी सामने आया है।
NCB की चंडीगढ़ यूनिट ने तीन फरार नशा तस्करों की जानकारी देने पर प्रति आरोपी 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इनाम की राशि हर केस के हिसाब से अलग-अलग दी जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
जानकारी के अनुसार पहला आरोपी सन्नी है, जो पंजाब के मोगा जिले के वार्ड नंबर 23, विश्वकर्मा नगर का रहने वाला है। वह 1.850 किलोग्राम चरस से जुड़े मामले में आरोपी है और अदालत द्वारा उसे पहले ही पीओ घोषित किया जा चुका है।
दूसरा आरोपी रमेश कुमार, निवासी बल्ह धार गांव, पधर तहसील, जिला मंडी है। यह भी 1.850 किलोग्राम चरस तस्करी के केस में वांछित है और अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया है। तीसरा आरोपी रूपेश कुमार है, जो जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश का निवासी बताया गया है। यह भी लंबे समय से एजेंसियों की पकड़ से बाहर है।
NCB की टीमें इन तीनों आरोपियों की तलाश में कई बार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं। बावजूद इसके आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। एजेंसी का कहना है कि आरोपियों के परिजन भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे कार्रवाई में दिक्कतें आ रही हैं।
NCB ने स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति इन आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी देगा, उसका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। सूचना फोन के जरिए या सीधे विभाग के कार्यालय में जाकर भी दी जा सकती है।
इन फरार तस्करों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए लोग
9464556700
29412916,
हेल्पलाइन नंबर 0172-2568109 या 277931 पर संपर्क कर सकते हैं।