#अपराध

December 14, 2025

हिमाचल: शौच करने घर से बाहर निकली लड़की को उठा ले गए 3 युवक, रात भर किया मुंह काला

18 साल की भी नहीं है पीड़ित लड़की, पिता की शिकायत पर मामला दर्ज

शेयर करें:

chamba girl News

चंबा। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के शोषण के मामले आए दिन रिपोर्ट हो रहे हैं। कई बार शातिर झूठे प्यार के जाल में फांस कर महिलाओं और युवतियों की इज्जत के साथ खेलते हैं तो कई बार जबरन इन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक बेहद संगीन मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। इस मामले ने एक बार फिर प्रदेश में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं।

चंबा जिला से सामने आया संगीन मामला

दरअसल हिमाचल के चंबा जिला से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में तीन युवकों ने एक किशोरी का ना सिर्फ अपहरण किया, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के पिता ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हा*दसा: सड़क में पलटी ट्रैवलर, 18 यात्रियों की चीख पुकार से दहला क्षेत्र

शौच करने आई थी बेटी, उठा कर ले गए युवक

पीड़िता के पिता ने महिला थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार की रात को घर से बाहर शौच करने के लिए निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे इस्माइल और उसके दो साथी बेटी को उठा कर ले गए। यह लोग बेटी का अपहरण कर किसी अन्य स्थान पर ले गए और उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने इस्माइल नामक युवक सहित तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से बच्ची गहरे मानसिक आघात में है।


पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी हेडक्वार्टर बलदेव दत्त ने बताया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी गांव की बेटी, दादा-दादी का साकार किया सपना

पुलिस ने तेज की मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए विजय कुमार सकलानी ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में होने जा रही है शिक्षकों की भारी कमी: एक साथ रिटायर हो रहे 1600 अध्यापक

प्रदेश में बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई चिंता

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के साथ शारीरिक शोषण के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। पहाड़ी राज्य होने और शांत प्रदेश की छवि के बावजूद, इस तरह की घटनाएं समाज और प्रशासन दोनों के लिए चेतावनी हैं। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख