#हादसा

December 13, 2025

हिमाचल में बड़ा हा*दसा: सड़क में पलटी ट्रैवलर, 18 यात्रियों की चीख पुकार से दहला क्षेत्र

वाहन चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

शेयर करें:

shimla traveler accident

शिमला। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही लगातार लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। तेज रफ्तार, असावधानी और पहाड़ी रास्तों पर नियमों की अनदेखी अब हादसों की बड़ी वजह बनती जा रही है। ऐसा ही एक भयानक सड़क हादसा शिमला जिले के किंगल क्षेत्र में सामने आया, जहां यात्रियों से भरी एक ट्रैवलर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख.पुकार मच गई। घायलों की चीखों को सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस के पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य में जुट गए।

खाई की तरफ पलटी ट्रैवलर

जानकारी के अनुसार ट्रैवलर वाहन (HP01AA-7737) शिमला जिले के किंगल क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क से नीचे की ओर जा पलटा। हादसे में कुल 18 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी गांव की बेटी, दादा-दादी का साकार किया सपना

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे में घायल 18 लोगों में से 9 घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारसैन में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 9 अन्य यात्रियों को एमजीएमएससी खनेरी रेफर किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।

मजदूर और एक परिवार भी हादसे का शिकार

CHC कुमारसैन में भर्ती घायलों में चालक सहित नेपाल के विभिन्न जिलों से आए श्रमिक शामिल हैं, जो शिमला, किन्नौर और कुल्लू जिलों में काम कर रहे थे। वहीं खनेरी अस्पताल भेजे गए घायलों में एक ही परिवार के महिला और बच्चे भी शामिल हैं, जिनका उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में होने जा रही है शिक्षकों की भारी कमी: एक साथ रिटायर हो रहे 1600 अध्यापक

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस थाना कुमारसैन में शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर चालक बाल कृष्ण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सड़कों पर बढ़ती लापरवाही बन रही चिंता

यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि हिमाचल की संकरी और घुमावदार सड़कों पर जरा सी लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है। प्रशासन और पुलिस बार.बार सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते वाहन चालकों में अनुशासन नहीं आया,तो ऐसे हादसे भविष्य में और भी भयावह रूप ले सकते हैं।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख